Advertisement

एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की कार का एक्सीडेंट, शूटिंग के लिए जाते वक्त हादसा

एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की कार का एक्सीडेंट हो गया है. उर्वशी शनिवार को कार से शूटिंग के लिए मीरा रोड फिल्म स्टूडियो जा रही थीं. रास्ते में काशिमीरा में बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस ने उर्वशी ढोलकिया की कार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में उर्वशी बाल-बाल गई हैं.

उर्वशी ढोलकिया उर्वशी ढोलकिया
दीपेश त्रिपाठी
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की कार का एक्सीडेंट हो गया है. हादसे में वो बाल- बाल बची हैं. शनिवार को उर्वशी ढोलकिया अपनी कार से मीरा रोड पर स्थित फिल्म स्टूडियो में शूटिंग के लिए जा रही थीं. इसी दरम्यान काशिमीरा में बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस ने उर्वशी ढोलकिया की कार को पीछे से टक्कर मार दी.

कहा जा रहा है कि यह टक्कर काफी जबरदस्त थी. हालांकि, एक्ट्रेस समेत स्टाफ बाल-बाल बच गया. फिलहाल, उर्वशी की तरफ से पुलिस स्टेशन में स्कूल बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज नहीं करवाया है. उर्वशी का कहना है कि यह मात्र एक दुर्घटना थी. फैन्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है. डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है. 

Advertisement

कौन हैं उर्वशी ढोलकिया?
उर्वशी ढोलकिया टीवी जगत की जानी-मानी हीरोइन हैं. इन्होंने लीड कैरेक्टर बनकर नहीं, बल्कि विलेन बनकर दर्शकों का दिल जीता है. स्क्रीन पर यह 'कोमोलिका' बनीं नजर आती थीं. सीरियल का नाम था 'कसौटी जिंदगी की'. बस यहीं से इनके करियर ने उड़ान भरनी शुरू की थी. इसके बाद उर्वशी ढोलकिया को स्क्रीन पर 'नागिन' के भी अवतार में देखा गया. उर्वशी 'नागिन 6' में विलेन के रोल में नजर आईं.

उर्वशी केवल अपने प्रोफेशन फ्रंट से ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहीं. कहा जाता है कि उर्वशी ने 16 साल की उम्र में शादी रचा ली थी. 17 साल की जब उर्वशी थीं तो इन्होंने दो जुड़वां बेटों को जन्म दिया था. दोनों का नाम सागर और क्षितिज रखा. शादी के दो साल बाद ही उर्वशी अपने पति से अलग हो गईं. तलाक ले लिया. इसके बाद उर्वशी ने कभी शादी नहीं की. न ही दूसरी शादी के बारे में कभी सोचा.  

Advertisement

हालांकि, उर्वशी का नाम एक्टर अनुज सचदेवा संग जुड़ा. दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया, लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया. अनुज संग उर्वशी 'नच बलिए' में भी नजर आई थीं. इसके बाद उर्वशी का नाम एक इंडस्ट्रियलिस्ट से भी जुड़ा, लेकिन एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बात को अफवाह बताया. 

उर्वशी ने घटाया वजन
बीच में खबर आई थी कि उर्वशी के पास काम न होने के कारण वह जब घर में थीं तो उन्होंने काफी वजन बढ़ा लिया था. लेकिन फिर जब बेटों ने इन्हें वेट लॉस के लिए इंस्पायर किया तो उर्वशी ने जी-जान लगाकर वजन कम किया. वह रोज शाम में वॉक करने के लिए जाती थीं. इसके अलावा डायट का भी भरपूर ध्यान रखने लगी थीं. उर्वशी ने कुछ महीनों में ही अपना काफी वजन कम कर लिया था. आज उर्वशी रियल लाइफ में बेहद ही ग्लैमरस हीरोइन मानी जाती हैं. लगता नहीं है कि वह दो जवान बेटों की मां हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement