
अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज को अपने हेल्थ की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. किसी की हेल्दी बॉडी है तो उसे मोटा और किसी की स्लिम बॉडी है तो उसे कुपोषित कह दिया जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस वाणी कपूर को भी द कपिल शर्मा शो में बॉडी शेमिंग से गुजरना पड़ा.
शो में यूजर्स के इस कमेंट को किया हाइलाइट
द कपिल शर्मा शो में एक नया सेगमेंट ऐड किया गया है जिसका नाम है 'पोस्ट का पोस्टमार्टम'. इस सेगमेंट में यूजर्स के कमेंट्स पढ़े जाते हैं. इस सेगमेंट के दौरान ही एक कमेंट में वाणी के लिए लिखा गया था 'भैंस का दूध पिया करो बेटी बहुत कमजोर हो गई हो.' इसके बाद कॉमेडियन भारती सिंह ने वाणी को गले से लगाया, साथ ही उनकी स्लिम बॉडी पर मजाकिया लहजे में कहा 'एक और की जगह है.'
कॉमेडी के लिए इस्तेमाल वाणी कपूर के बॉडी शेमिंग कमेंट्स ने दूसरों को भले ही हंसाया, पर एक्ट्रेस इंबैरेस नजर आईं. शो में वाणी के लिए यूजर्स द्वारा किए गए कमेंट को हाइलाइट करने के कारण यूट्यूब पर कपिल सहित शो की भी आलोचना हो रही है.
PHOTOS: चारु असोपा का बेबी शावर, ननद सुष्मिता सेन ने दिया आशीर्वाद
पहले भी कर चुकी हैं बॉडी शेमिंग का सामना
वाणी कपूर पहले भी बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं. 2020 में एक यूजर ने उन्हें कुपोषित कह दिया था, जिसपर एक्ट्रेस ने भी करारा जवाब दिया था. वाणी अपने चेहरे को लेकर भी कई बातें सुन चुकी हैं. कुछ का मानना है कि वाणी ने लिप सर्जरी करवाई है. बता दें वाणी शो में अपनी फिल्म बेल बॉटम के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं.
सोनू सूद से फैन ने मांगे 1 करोड़, एक्टर बोले- बस...थोड़े ज्यादा ही मांग लेता
सुमोना के होठों का उड़ाया था मजाक
गौरतलब है कि द कपिल शर्मा शो पहले भी बॉडी शेमिंग को लेकर ट्रोल हो चुका है. सुमोना चक्रवर्ती के होठों का मजाक उड़ाया जा चुका है. इस बात को शो में कई बार उठाते देखा गया है.