Advertisement

Vaishali Takkar Suicide: 'मुझे पता था राहुल वैशाली को हैरेस कर रहा है', बोले रक्षा बंधन को-स्टार

वैशाली ठक्कर ने 15 अक्टूबर की रात को अपने घर के पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी. इसी के साथ उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. टीवी सीरियल रक्षा बंधन में वैशाली ठक्कर के को-स्टार रहे निशांत सिंह मलकानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें एक्ट्रेस की हालत का अंदाजा था.

वैशाली ठक्कर, निशांत मलकानी वैशाली ठक्कर, निशांत मलकानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत के बाद से ही लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में खबर आई कि वैशाली की मौत का गुनहगार राहुल नवलानी गिरफ्तार हो गया है. वहीं वैशाली के दोस्त ने खुलासा किया है कि उसे सब कुछ पता था. टीवी सीरियल रक्षा बंधन में वैशाली ठक्कर के को-स्टार रहे निशांत सिंह मलकानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें एक्ट्रेस की हालत का अंदाजा था. निशांत जानते थे कि राहुल वैशाली को प्रताड़ित कर रहा था. 

Advertisement

वैशाली ने दोस्त से शेयर किया था दर्द
निशांत ने TOI को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वैशाली अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड थी. वैशाली ने निशांत को अपने कैलिफोर्निया वाले मंगेतर की फोटो भी दिखाई थी. निशांत ने बताया कि वैशाली ने उनपर भरोसा जताते हुए पड़ोसी राहुल के हैरेसमेंट वाली बात बताई थी. इसलिए निशांत वैशाली का भरोसा ना तोड़ते हुए इस बात को अब तक सीक्रेट रखा था. क्योंकि वैशाली अपने आप ही सारी प्रॉब्लम को हैंडल करना चाहती थीं. लेकिन अब निशांत ने ठान लिया है कि वो भी राहुल के खिलाफ पुलिस हर संभव मदद करेंगे और वैशाली को न्याय दिलाएंगे. 

निशांत ने कहा- वैशाली मेरी अच्छी दोस्त थी. मेरे लिए उसके आत्महत्या की खबर किसी शॉक से कम नहीं थी. मुझे लगा कोई एक्सीडेंट हुआ होगा, लेकिन जब मुझे पता चला कि उसने फांसी लगा ली है, मैं टूट गया. वो बहुत स्ट्रॉन्ग लड़की थी. एक हफ्ते पहले ही मेरी उससे बात हुई थी. उसने मुझे अपने मंगेतर की फोटो दिखाई थी. उसने मुझसे रिक्वेस्ट की थी कि किसी से इन फोटोज को शेयर ना करे. वो बहुत खुश थी. हमने शादी को लेकर काफी प्लानिंग भी की थी. मै बस दुआ करता हूं कि अब वो जहां कहीं भी है, बस उसकी आत्मा को शांति मिले. 

Advertisement

जांच में करेंगे सहयोग

वैशाली से अपने बॉन्ड के बारे में बात करते हुए निशांत ने कहा- रक्षा बंधन में उन्होंने मेरी ऑन-स्क्रीन वाइफ का रोल प्ले किया था. हम आपस में बहुत बातें करते थे. मैं उन्हें कनक जी बुलाता था, वो मुझे शिवा कहती थी. हम साथ 12 से 15 घंटे साथ बिताते थे. आपस में बहुत सी बातें शेयर करते थे, हमारी बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी. उसने मुझे बताया था राहुल के बारे में, कि वो उसे हैरेस करता है. मुझे बहुत सी बातें गहराई से पता हैं. वो मुझ पर बहुत भरोसा करती थी, इसलिए मैंने कभी किसी से ये सब शेयर नहीं किया. 

निशांत ने आगे कहा- लेकिन अब जब मैं ये सुनता हूं कि उसी राहुल की वजह से उसने अपनी जान ली है तो मुझसे बर्दाश्त नहीं होता. मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा कि राहुल को सजा मिले. मैं हर तरह से लड़ने के लिए तैयार हूं अपनी दोस्त का साथ देने के लिए. अगर मैं किसी भी तरह पुलिस के काम आ पाउं या किसी को कोई भी जानकारी मुझसे चाहिए तो मैं तैयार हूं बताने के लिए. हर तरह से जांच में सहयोग करने के लिए रेडी हूं. 

वैशाली ठक्कर ने 15 अक्टूबर की रात को अपने घर के पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी. इसी के साथ उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. इस सुसाइड नोट में वैशाली ने सारी बातें लिखी थी कि कैसे राहुल उन्हें परेशान करता था. राहुल वैशाली की दो बार शादी तुड़वाई और इस पूरे मामले में राहुल की पत्नी दिशा भी उसका साथ दे रही थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement