Advertisement

'चेहरे पर उदासी, अलग थी हंसी', Vaishali Takkar के सुसाइड से परेशान Ex बॉयफ्रेंड, बताया किस बात का रहेगा पछतावा?

वैशाली ठक्कर के सुसाइड पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड शिवम शर्मा ने बताया कि उन्हें मालूम था वैशाली को कुछ तो परेशान कर रहा था. वे कहते हैं- मेरा जून में जन्मदिन था. तब मैं आखिरी बार वैशाली से मिला था. मैंने तब उसके चेहरे पर उदासी देखी थी. उसकी हंसी अलग थी. मैंने वैशाली से इसके बारे में पूछा भी था.

वैशाली ठक्कर-शिवम शर्मा वैशाली ठक्कर-शिवम शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की सुसाइड से उनके करीबी अभी तक हैरान हैं. एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड शिवम शर्मा भी सदमे में हैं. शिवम ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें मालूम था वैशाली को कुछ तो परेशान कर रहा था. अब क्योंकि वैशाली जा चुकी हैं. इसलिए शिवम को पछतावा है काश उन्होंने वैशाली से उनकी परेशानी के बारे में पूछा होता. तो शायद...

Advertisement

वैशाली के सुसाइड पर क्या बोले एक्स-बॉयफ्रेंड?

वैशाली और शिवम ने 2013-2015 तक डेट किया था. ब्रेकअप के बाद भी वे अच्छे दोस्त थे. एक्ट्रेस के सुसाइड पर शिवम ने कहा- वो स्ट्रॉन्ग थी. जब भी हमारी लड़ाई होती थी, पूरा घर सिर पर उठा लेती थी. मुझे यकीन नहीं होता वैशाली जैसी लड़की ने सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाया. मेरा जून में जन्मदिन था. तब मैं आखिरी बार वैशाली से मिला था. वो मेरे बर्थडे पर आई थी. मैंने तब उसके चेहरे पर उदासी देखी थी. उसकी हंसी अलग थी. मैंने वैशाली से इसके बारे में पूछा भी था.

तब वैशाली ने बात को अवॉइड करने के लिए कह दिया था कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. अब मुझे एहसास होता है कि वैशाली झूठ बोल रही थी. मामला उसकी तबीयत के बारे में नहीं था, उसकी पर्सनल लाइफ में दिक्कत चल रही थी.

Advertisement

शिवम शर्मा को किस बात का अफसोस?

जब शिवम शर्मा से पूछा गया क्या वे राहुल को जानते हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा- 1 साल पहले वैशाली ने मुझे राहुल के बारे में बताया था और उसकी तस्वीर दिखाई थी. हम एक दूसरे की पर्सनल लाइफ में हस्तक्षेप नहीं करते थे. मैं वैशाली के संघर्ष को कभी भाप नहीं पाया था. राहुल के अलावा, उसकी पत्नी भी वैशाली को हैरेस कर रही थी. राहुल उसकी किसी से शादी नहीं होने देना चाहता था. कोई नहीं जानता था वैशाली किस दर्द से गुजर रही थी.

''उसके पेरेंट्स और दोस्त भी नहीं. हमें उसकी परेशानियों के बारे में अब सामने आ रही चैट्स से पता चल रहा है. हम सभी को इस पछतावे के साथ रहना होगा कि उसकी परेशानी को भाप नहीं पाएं. कभी खुलके बात नहीं की, कभी हमने पूछा नहीं. अब हम उसे लिए न्याय चाहते हैं.''

वैशाली ठक्कर ने कई टीवी शोज में काम किया था. 16 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने इंदौर में अपने घर पर फांसी लगा ली थी. 20 अक्टूबर को वैशाली की शादी होने वाली थी. एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट में पड़ोसी और एक्स बॉयफ्रेंड राहुल को अपनी मौत का दोषी बताया था. राहुल वैशाली का घर नहीं बसने दे रहा था. वो वैशाली को ब्लैकमेल कर रहा था. आरोपी राहुल अब पुलिस की गिरफ्त में है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement