Advertisement

Vaishali Takkar Suicide Case: '...वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी', मौत से पहले दर्द में थीं वैशाली ठक्कर, 'I Quit' लिखकर कहा अलविदा

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में राहुल नाम के शख्स का जिक्र किया है. पुलिस को वैशाली ठक्कर की जो डायरी मिली है उसमें अपने मां और पिता से माफी मांगी है. लिखा है कि मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई. डायरी के आखिरी शब्द हैं 'I Quit'. पुलिस वैशाली के मौत की जांच में जुटी है.

वैशाली ठक्कर वैशाली ठक्कर
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

Vaishali Takkar Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर अब हमारे बीच नहीं रहीं. 30 साल की उम्र में एक्ट्रेस का यूं अलविदा कह जाना सभी को शॉक्ड कर रहा है. वैशाली तो चली गईं लेकिन अपने पीछे कई सवाल छोड़ गईं. मसलन, वैशाली को कौन परेशान कर रहा था? कौन है वो शख्स जिसका जिक्र वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में किया है? जैसे जैसे मौत की गुत्थी सुलझ रही है, सवालों के जवाब मिल रहे हैं. इस रिपोर्ट में जानते हैं उस शख्स के बारे में जिसने वैशाली को खुदकुशी करने पर मजबूर किया.

Advertisement

वैशाली की सुसाइड का कौन जिम्मेदार?
वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में राहुल नाम के शख्स का जिक्र किया है. वैशाली को राहुल ने फिजीकली और इमोशनली परेशान किया था. पुलिस को वैशाली ठक्कर की जो डायरी मिली है उसमें अपने मां और पिता से माफी मांगी है. लिखा है कि मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई. डायरी में राहुल और एक दिशा नाम की लड़की का भी जिक्र है. डायरी के आखिरी शब्द हैं 'I Quit'. पुलिस के मुताबिक डायरी में जिस तरह से वैशाली ने बातें लिखी हैं उससे लगता है कि वह डिप्रेशन में भी थीं. कुछ समय से उन्हें काम भी नहीं मिल रहा था. हालांकि ये बातें अभी जांच का विषय है इसलिए किसी ठोस निष्कर्ष पर अभी पुलिस नहीं पहुंची है. हम वैशाली के इस सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं करते हैं.

Advertisement

वैशाली ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?
इससे पहले कि हम राहुल के बारे  में डिटेल बताएं जानते हैं वैशाली ने सुसाइड नोट में क्या लिखा था. I Quit मां. लव यू पापा मां. मुझे माफ करना मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई. प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना. मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली, राहुल और दिशा ने. वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. आपको मेरी कसम. खुश रहना. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. मितेश से कहना मुझे माफ करे. I Quit .

वैशाली ठक्कर का सुसाइड नोट
वैशाली ठक्कर का सुसाइड नोट

कौन है राहुल?
वैशाली ने अपनी मौत के लिए जिस शख्स को जिम्मेदार ठहराया है वो शख्स राहुल नवलानी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल वैशाली का पड़ोसी है. जो कि पेशे से बिजनेसमैन है. वैशाली का घर इंदौर के साई बाग कॉलोनी में है. पुलिस के मुताबिक, राहुल की वजह से ही वैशाली ने अपनी जिंदगी खत्म की है. वैशाली की जल्द शादी होने वाली थी. इस दौरान राहुल एक्ट्रेस को परेशान कर रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सुनने में आया है कि वैशाली 20 अक्टूबर 2022 को शादी करने वाली थीं. शादी से चंद दिन पहले पहले वैशाली का सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाना शॉकिंग है. टीवी वर्ल्ड में वैशाली के इस फैसले ने सनसनी मचा दी है.

Advertisement

वैशाली ने अपना एक्टिंग करियर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से शुरू किया था. इसके बाद वे ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर्स, विश या अमृत, मनमोहिनी 2, रक्षाबंधन जैसे शोज में दिखीं. वैशाली को अपने करियर में और ऊंची उड़ान भरनी थी. मगर अफसोस इससे पहले ही  वैशाली ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. 

RIP वैशाली ठक्कर.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement