Advertisement

'सोशल मीडिया पर कम फॉलोअर्स की वजह से नहीं मिला रोल', एक्ट्रेस वंदना सजनानी का खुलासा

वंदना बताती हैं कि उन्हें उनकी परफॉर्मेंस की वजह से नहीं निकाला गया बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर कम फॉलोअर्स की वजह से निकाला गया.

वंदना सजनानी वंदना सजनानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

बॉलीवुड और छोटे पर्दे में किसी प्रोजेक्ट के लिए सेलेक्शन को लेकर कई सारे लोग उंगली उठाते रहे हैं. जो आउटसाइडर्स होते हैं उनका ऐसा मानना है कि इंडस्ट्री में स्टार किड्स को आम आदमी के मुताबिक ज्यादा प्रेफ्रेंस दी जाती है. वहीं किसी कलाकार को फिल्म या टीवी में कास्ट करने की प्रक्रिया भी खासा लंबी रहती है. इस लंबी प्रक्रिया के बावजूद भी कई बार कलाकारों को रिजेक्ट कर दिया जाता है. मगर एक्ट्रेस वंदना सजनानी ने रिप्लेस किए जाने की जो वजह बताई है वो शायद ही किसी को हजम हो. 

Advertisement

सोशल मीडिया के फॉलोअर्स को इतनी तवज्जो?

यूं तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में स्टार्स के रिजेक्शन और रिप्लेस किए जाने की खबरें आती रहती हैं मगर इस बार इसकी जो वजह एक्ट्रेस वंदना सजनानी ने बताई है वो वाकई में चकित कर देने वाली है. वंदना ने बताया है कि इंडस्ट्री में ऐसा भी होता है कि सोशल मीडिया पर कम फॉलोअर्स होने की वजह से किसी को फिल्म से निकाल दिया जाता है. उन्होंने कहा कि खुद उनके साथ भी ऐसा हो चुका है. वंदना ने कहा कि दो साल ब्रेक के बाद उन्होंने सोचा कि वे वापसी करेंगी और इसलिए उन्होंने कास्टिंग एजेंट्स से बातचीत करनी शुरू की. एक्ट्रेस से उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स के बारे में पूछा गया और उनसे ऑडिशन्स भी कराए गए. मगर वंदना बताती हैं कि उन्हें उनकी परफॉर्मेंस की वजह से नहीं निकाला गया बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर कम फॉलोअर्स की वजह से निकाला गया.

Advertisement

 

मायूस नजर आईं वंदना

वंदना ने कहा कि उन्हें कहा गया कि- आजकल उनको सेलेक्ट किया जाता है जिनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ज्यादा हों. वंदना के लिए ये रिजन काफी शॉकिंग था क्योंकि उन्हें इससे पहले कभी भी ऐसा कुछ सुनने को नहीं मिला था. वे इस बात से मायूस नजर आईं. उन्होंने कहा कि ''अगर आप अच्छा काम करना जानते हैं तो आपका सेलेक्शन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की वजह से होगा. ये बात तो अनफेयर है.'' बता दें कि एक्ट्रेस क्या कसूर है अमाला का, कॉट इन द वेब, लक लक की बात, कॉर्परेट और दिल धड़कने दो जैसे प्रोजेक्ट्स से जुड़ चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement