
रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' तो आप हर साल टीवी पर देखते ही हैं. इसमें आने वाले कंटेस्टेंट्स भी आपको शायद याग होंगे. सोशल मीडिया पर एक परेशान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी और का नहीं, बल्कि वरुण डागर का है. हां, वही जो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. वरुण ने जो वीडियो शेयर किया है, इसमें वरुण को पुलिस मारती, कूटती और उनके बाल पकड़ती नजर आ रही है. इस इंसीडेंट के बाद वरुण काफी घबराए हुए हैं. दरअसल, वरुण एक बस्कर सिंगर (सड़के किनारे बैठकर सिंगिंग करना और बदले में लोग उसे पैसे देकर जाते हैं) भी हैं.
वरुण ने दी मामले की डिटेल
वरुण ने इस मामले की डिटेल इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में बताई है. वरुण ने कहा कि मैं दिल्ली के कनॉट प्लेस के बी ब्लॉक में बैठकर गा रहा था. साथ ही गिटार भी बजा रहा था. यहां पर मैं अक्सर बैठकर गाता हूं. और पुलिस भी उन्हें आकर कई बार रोकती है, पर वरुण ज्यादा ध्यान नहीं देते. वह परफॉर्म करते रहते हैं. पर इस बार चीजें हाथ से निकल गईं. वरुण ने बताया कि वह बाकी दिनों की तरह परफॉर्म कर रहे थे कि पुलिस आई और उन्होंने रोकने की कोशिश की. मैंने हर बार की तरह इस बार भी ध्यान नहीं दिया. और मैं क्यों रुकूं, जब मैं कुछ गलत नहीं कर रहा. ऑडियन्स मेरी सिंगिंग को पसंद कर रही थी तो शायद पुलिस वालों को यह शोर-शराबा पसंद नहीं आया. वहां मौजूद ऑफिसर्स एकदम से एक्टिव मोड में आ गए.
"और फिर उसी दौरान पुलिस से लोग सवाल करने लगे. हाथापाई हुई. इसी बीच मैं अपना सामान पैक कर रहा था कि पार्किंग वाला आ गया और उसने मेरा कॉलर पकड़कर खींचा और गालियां देकर बात की. उसके बाद उस पार्किंग वाले ने हाथ भी छोड़ा. फिर एक पुलिस वाले ने मुझे नोचा, उसके बाद उसने मेरे बाल पकड़कर कोहनी और घूसे मारे. पुलिस की गाड़ी तक ऐसे ही लेकर गया. वह पुलिस वाला मुझपर लगातार हाथ छोड़ रहा था. मैंने कहा अंकल जी मैंने क्या किया तो बोला पुलिस स्टेशन में बताएंगे तुझे अभी तो कुछ नहीं और पार्किंग वाले ने जो किया वह बहुत गलत किया. उसका कोई हक नहीं था हाथ लगाने का, पर उसने अपना गुस्सा मुझ पर उतारा. अब मुझे कार्रवाई करनी है. पार्किंग वाले ने मुझे गालियां दीं, हाथ छोड़ा और एक पुलिस वाले ने भी, नाम नहीं जानता पर वीडियो में आपको जो दिख रहा है हाथ छोड़ता हुआ गाड़ी के पास वह ही है."
वरुण ने बताया कि पुलिस स्टेशन ले जाने के बाद मेरे से पेपर पर वो लोग जबरदस्ती यह लिखवाने की कोशिश कर रहे थे कि मैं स्ट्रीट्स पर आगे कभी परफॉर्म नहीं करूंगा. सच कहूं तो मैं इस मामले में ज्यादा पड़ना नहीं चाहता. साथ ही मैं नहीं चाहता कि मेरा कला के प्रति प्यार इन चीजों से प्रभावित हो. मैं इकलोता पहला इंसान हूं जो टीवी पर आने के बाद इस तरह स्ट्रीट्स पर लाइव परफॉर्म करता हूं. मैं चाहता हूं कि जो मैं कर रहा हूं, वह बड़े पैमाने पर कर सकूं. मैं जानता हूं कि इस चीज का कई लोग मिसयूज कर रहे हैं, पर मैं अपनी कला से चाहता हूं कि इस चीज को एक प्लेटफॉरर्म मिले. मैं केवल उम्मीद कर सकता हूं कि लोग हम जैसे आर्टिस्ट्स को इस तरह स्ट्रीट्स पर परफॉर्म करने का मौका दे, जिससे हम अपने टैलेंट को दिखा सकें. इसके अलावा हमें कुछ नहीं चाहिए और न ही हमारी खराब सोच है.
वरुण इस वाकया के बाद भी स्टेज पर परफॉर्म करेंगे और अपने टैलेंट को वेस्ट नहीं होने देंगे. साथ ही बनाई कंपोजीशन्स को वह गाएंगे. इसे करने के खिलाफ अबतक कोई लॉ नहीं बना है और न ही वह किसी को चोट पहुंचा रहे हैं.