Advertisement

'खतरों के खिलाड़ी 11' के सेट पर जख्मी हुए वरुण सूद, हॉस्पिटल में भर्ती

वरुण सूद को तीन से चार दिन पहले स्टंट करते हुए चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. दरअसल, वरुण एक रिस्की स्टंट परफॉर्म कर रहे थे, जिसके दौरान वह जख्मी हो गए. रोहित शेट्टी और टीम ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी तरह की इलाज में लापरवाही न हो. बता दें कि वरुण सूद की कलाई में चोट लगी है, जिसके बाद वह दर्द से तड़पते नजर आए.

वरुण सूद वरुण सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • स्टंट के दौरान वरुण को लगी चोट
  • कलाई की हड्डी टूटने का था डर
  • रोहित शेट्टी और टीम ने कराया इलाज

टीवी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हो रहा है. टीवी इंडस्ट्री से कई सेलेब्स इस शो का इस साल हिस्सा हैं. इसमें राहुल वैद्या से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, वरुण सूद, विशाल आदित्य सिंह, अनुष्का सेन, सना मकबूल, अभिनव शुक्ला समेत कई सितारे शामिल हुए हैं. सभी सोशल मीडिया पर इस शो के दौरान की मस्ती फैन्स संग शेयर कर रहे हैं. बता दें कि यह शो थोड़ा खतरनाक है. अगर इस शो में किसी को चोट लगती हैं तो वह किसी के लिए सरप्राइज की बात नहीं होगी, बल्कि आम बात होगी. 

Advertisement

ईटाइम्स के मुताबिक, वरुण सूद को तीन से चार दिन पहले स्टंट करते हुए चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. दरअसल, वरुण एक रिस्की स्टंट परफॉर्म कर रहे थे, जिसके दौरान वह जख्मी हो गए. रोहित शेट्टी और टीम ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी तरह की इलाज में लापरवाही न हो. बता दें कि वरुण सूद की कलाई में चोट लगी है, जिसके बाद वह दर्द से तड़पते नजर आए. 'खतरों के खिलाड़ी' टीम को लग रहा था कि उनकी कलाई की हड्डी टूट गई है. हालांकि, इलाज के कुछ ही घंटों बाद वरुण को दर्द में राहत मिली. 

पहले से बेहतर हैं वरुण
डॉक्टर्स ने वरुण को कम से कम दो से तीन दिन का रेस्ट बताया था जो उन्होंने किया भी. अब वह सेट पर वापस लौट चुके हैं. मालूम हो कि कुछ समय पहले रोहित शेट्टी ने शो का प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें वह हेलीकॉप्टर में चढ़ते नजर आ रहे थे, वह भी चलती गाड़ी के साथ. रोहित शेट्टी ने प्रोमो लॉन्च करते हुए लिखा, "खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 डर वर्सेस डेयर. जल्द ही कलर्स टीवी पर आने वाला है." कुछ दिनों पहले रोहित ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह शो के अंदर हेलीकॉप्टर में ग्रैंड एंट्री करते नजर आए थे. 

Advertisement

डायरेक्टर रोहित शेट्टी को 'खतरों के खिलाड़ी' से जुड़े 7 साल हुए पूरे, शेयर किया VIDEO

रोहित ने लिखा था कि सात साल पहले मैंने खतरों के खिलाड़ी की अपनी जर्नी की शुरुआत की थी. वह भी केपटाउन में, इसी जगह पर. इन्हीं स्टंट पायलट के साथ. वॉरेन, मेरे मुताबिक, दुनिया के सबसे बेस्ट स्टंट पायलट हैं. सात साल और सात सीजन के बाद दुनिया बहुत बदली नजर आ रही है. लेकिन जो चीज नहीं बदली है वह है शो की स्पिरिट. आप सभी एक बार फिर तैयार हो जाइए, हम जल्द ही लौटकर आ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement