Advertisement

कौन बनेगा Bigg Boss 15 का विनर? दिव्या अग्रवाल के BF वरुण सूद ने बताया

शो को 2 हफ्ते पूरे हो गए हैं और कई फैंस और सेलेब्स कंटेस्टेंट्स के गेम और परफॉर्मेंस के आधार पर अपने फेवरेट सेलेब्स को सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन खास बात यह है कि शो की दो हफ्तों की जर्नी में ही बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल के बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने विनर का नाम ही बता दिया है. 

वरुण सूद वरुण सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST
  • बिग बॉस 15 को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं
  • वरुण सूद ने बताया अपना फेवरेट विनर
  • बीबी ओटीटी विनर दिव्या के BF हैं वरुण

बिग बॉस 15 में शुरुआत से ही हो रहे धमाकेदार ड्रामे को फैंस काफी एन्जॉय कर रहे हैं. शो को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो को 2 हफ्ते पूरे हो गए हैं और कई फैंस और सेलेब्स कंटेस्टेंट्स के गेम और परफॉर्मेंस के आधार पर अपने फेवरेट सेलेब्स को सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन खास बात यह है कि शो की दो हफ्तों की जर्नी में ही बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल के बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने विनर का नाम ही बता दिया है. 

Advertisement

वरुण ने बताया कौन होगा शो का विनर
वरुण सूद बिग बॉस 15 से अपने फेवरेट विनर को चुन चुके हैं. वरुण ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट  लिखा- 'करण कुंद्रा बिग बॉस 15 जीतेंगे.' ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी ने दूसरे हफ्ते में ही किसी कंटेस्टेंट्स को शो का विनर घोषित कर दिया है. बता दें कि वरुण और दिव्या दोनों ही शो की शुरुआत से करण कुंद्रा को सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें शो का विनर बनते देखना चाहते हैं. 

 

BB15 में बढ़ेगा एंटरटेनमेंट का डोज, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री करेंगे राकेश बापट-अनुषा दांडेकर? 

फराह खान के भी फेवरेट बने करण कुंद्रा
करण कुंद्रा बिग बॉस 15 में अपने शानदार गेम और स्ट्रैटेजीस से सभी को इंप्रेस कर रहे हैं. बॉलीवुड की मोस्ट फेमस कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने भी वीकेंड का वार एपिसोड में करण कुंद्रा को शो का नंबर 1 कंटेस्टेंट बताया. फराह ने यह भी कहा कि करण में विनर बनने की सभी क्वालिटीज हैं. 

Advertisement

 

Sidharth के आखिरी सॉन्ग 'Adhura' का पोस्टर रिलीज, शहनाज संग दिखी केमिस्ट्री 

टास्क में सबसे अच्छा परफॉर्म कर रहे करण
बिग बॉस के घर में जितने भी टास्क हो रहे हैं, उसमें सबसे ज्यादा एक्टिव करण कुंद्रा ही नजर आते हैं. स्ट्रैटेजी बनाने से लेकर स्मार्ट प्ले करने तक करण टास्क में खूब समझारी से खेलते दिखाई दे रहे हैं. घर में भी करण सबके साथ घुलते मिलते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी ज्यादातर लोगों के साथ अच्छी बॉन्डिंग है. वहीं घर के मुद्दे में करण बिना डरे बेबाक अंदाज में अपनी राय सामने रखते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि गेम में करण अपनी नंबर वन की पॉजिशन बनाए रखने में कितने कामयाब होते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement