Advertisement

Koffee With Karan 7: विक्की कौशल संग 'कॉफी' काउच शेयर करेंगे ये स्टार, गौरी खान भी खोलेंगी पर्सनल लाइफ के राज

Koffee With Karan season 7: करण जौहर ने सोशल मीडिया पर प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें सामंथा रूथ प्रभु, अक्षय कुमार, कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर समेत कई सेलेब्स नजर आए थे.

करण जौहर, गौरी खान, विक्की कौशल करण जौहर, गौरी खान, विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

Koffee with karan Latest Episode: करण जौहर (Karan Johar) का 'कॉफी विद करण' सीजन 7 ढेर सारा एंटरटेनमेंट और गॉसिप लेकर आया है. इस चैट शो में इस बार एक से बढ़कर एक सेलेब आने वाले हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ शॉकिंग खुलासे भी करने वाला है. हां, हम जानते हैं कि यह आप लोगों के लिए काफी दिलचस्प है. इस सीजन के पहले एपिसोड के गेस्ट्स आलिया भट्ट और रणवीर सिंह बने. आने वाले एपिसोड्स भी आप लोगों की अटेंशन लेने वाले हैं. लेटेस्ट बज है कि विक्की कौशल ने करण जौहर के शो में आने के लिए हामी भर दी है. वह गौरी खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काउच शेयर करते नजर आएंगे. कटरीना कैफ ने जोड़ी में आने से इनकार कर दिया तो यहां से आपको निराशा मिल सकती है. 

Advertisement

विक्की-सिद्धार्थ ने शूट किया एपिसोड
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें सामंथा रूथ प्रभु, अक्षय कुमार, कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर समेत कई सेलेब्स नजर आए थे. न्यूज18 के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल साथ में नजर आने वाले हैं. पिछले सीजन में विक्की कौशल ने आयुष्मान खुराना संग काउच शेयर किया था. बस यहीं से कटरीना कैफ संग इनके प्यार की शुरुआत भी हुई थी. 

कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल ने एपिसोड को गुरुवार में शूट किया है. इस एपिसोड में विक्की कौशल से करण जौहर ने उनकी कटरीना कैफ संग शादी पर काफी बात की है. इसके साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा से कियारा आडवाणी संग उनके रिलेशनशिप पर चर्चा की है. आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि क्या सिद्धार्थ, कियारा संग रिलेशनशिप की बात को कबूल करते हैं या नहीं. 

Advertisement

इसके अलावा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गौरी खान भी शो में कमबैक कर सकती हैं. वह अपनी बेस्टफ्रेंड्स फॉरएवर महीप कपूर और भावना पांडे संग काउच शेयर करती नजर आ सकती हैं. इससे पहले सीजन में गौरी खान ने सुजैन खान और शाहरुख खान संग काउच शेयर किया था. मालूम हो कि महीप कपूर और भावना पांडे ने सीमा खान और नीलम कोठारी संग The Fabulous Lives of Bollywood Wives शो में लाइमलाइट बटोरी थी. जल्द ही इस शो का दूसरा सीजन आने वाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement