Advertisement

विकास गुप्ता को विनर बनाने का 'मास्टरप्लान' तैयार, संकट में शिल्पा शिंदे

इंटनेट पर #VikasDeservesTheWin ट्रेंड कर रहा है. गेम के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता को टीवी इंडस्ट्री से सुयश राय, प्रिंस नरूला, काम्या पंजाबी, हितेन तेजवानी, कृतिका कामरा, प्रियांक शर्मा, मनवीर गुर्जर का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है.

विकास गुप्ता विकास गुप्ता
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

बिग बॉस के फिनाले का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है. फैंस अपने चहेते कंटेस्टेंट को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. हर किसी को लगता है कि शिल्पा शिंदे बिग बॉस विनर बनेंगी. हिना सेंकड नंबर पर और विकास गुप्ता तीसरे फाइलिस्ट होंगे. लेकिन यह बाजी अब पलटती हुई नजर आ रही है.

टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता को बिग बॉस विनर बनवाने के लिए टीवी सेलेब्स और फैंस ने कमर कस ली है. वे चाहते हैं कि गुचीपू ही शो के विजेता बने. अब तक सोशल मीडिय पर सिर्फ शिल्पा शिंदे और हिना खान ही ट्रेंड कर रहा था. लेकिन अब इस दौड़ में विकास गुप्ता भी शामिल हो गए हैं.

Advertisement

लव-पुनीश ने भी मान लिया, इस कंटेस्टेंट को मिलेगा बिग बॉस का ताज

इंटरनेट पर #VikasDeservesTheWin ट्रेंड कर रहा है. गेम के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता को टीवी इंडस्ट्री से सुयश राय, प्रिंस नरूला, काम्या पंजाबी, हितेन तेजवानी, कृतिका कामरा, प्रियांक शर्मा, मनवीर गुर्जर का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है.

ट्विटर पर विकास और शिल्पा के फैंस में जंग चल रही है. हर फैन क्लब अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को ट्रेंड कराना चाहता है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि ट्रेंडिंग में विकास के फैंस ने शिल्पा को पछाड़ दिया है. #VikasDeservesTheWin पर सबसे तेजी से 1 मिलियन ट्रेंड हुए हैं. इससे मालूम पड़ता है कि फैंस विकास गुप्ता के मास्टर गेम को जबरदस्त तरीके से सपोर्ट कर रहे हैं.

हिना, शि‍ल्पा, विकास या लव: कौन होगा बिग बॉस से बाहर? दिखा ऐसा ट्रेंड!

Advertisement

बता दें, भाभीजी घर पर है कि शुभांगी आत्रे भी चाहती हैं कि विकास गुप्ता ही शो के विन बने. खैर शो के खत्म होने में कम ही दिन बचे हैं. ऐसे में हिना, शिल्पा, विकास जैसे तीन मजबूत कंटेस्टेंट में से कौन शो का विनर बनेगा देखना दिलचस्प होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement