Advertisement

विकास गुप्ता ने राखी सावंत के साथ शेयर की क्यूट फोटो, बोले- ये मेरा बिग बॉस का तोहफा है

विकास गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अपना हर पल फैंस के साथ साझा करते दिखाई दे देते हैं. हाल ही में विकास ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें ड्रामा क्वीन राखी सावंत भी नजर आ रही हैं.

विकास गुप्ता-राखी सावंत विकास गुप्ता-राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

विकास गुप्ता बिग बॉस हाउस के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके हैं. विकास घर के अंदर एक चैलेंजर के तौर पर दिखाई दिए थे. शो के दौरान विकास गुप्ता और राखी सावंत की दोस्ती देखने को मिली, जो काफी प्यारी और प्योर थी. विकास सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अपना हर पल फैंस के साथ साझा करते नजर आते हैं. विकास ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ राखी सावंत दिखाई दे रही हैं. अपनी फोटोज को साझा करते हुए विकास ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. 

Advertisement

विकास को मिला बिग बॉस का तोहफा 

ये तस्वीरें विकास ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. दोनों की ये तस्वीरें मुंबई के कैफे की है, जहां दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड किया. आउटफिट की बात करें तो राखी ने पिंक कलर का टॉप कैरी किया और विकास गुप्ता ब्लू टी-शर्ट में दिखाई दिए. अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए विकास ने कैप्शन में लिखा, "इसके जैसा कोई नहीं...राखी सावंत मेरे लिए बिग बॉस का तोहफा हैं"

फैंस ने किया रिएक्ट 

दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. उनके फैंस इस तस्वीर को बेहद पसंद कर रहे हैं, साथ ही में प्रतिक्रियां भी दे रहे हैं. बात करें कमेंटस की तो पिक्चर पर शेफाली भग्गा ने कमेंट किया क्यूट, तो वही राखी ने कमेंट करते हुए लिखा, "मेरा भाई इस दुनिया का सबसे अच्छा भाई है" 

Advertisement

मालूम हो राखी सावंत और विकास गुप्ता बिग बॉस 14 में एक साथ दिखाई दिए थे. दोनों ने ही चैलेंजर के तौर पर एंट्री की थी. शो के दौरान राखी, विकास को भाई कहती हुई नजर आईं. शो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. बिग बॉस के दौरान विकास भी राखी को हर जगह संभालते नजर आए. दोनों की जोड़ी को फैन्स का भरपूर प्यार मिला था. ये अलग बात रही कि विकास का सफर राखी से काफी पहले ही खत्म हो गया और उन्हें शो छोड़ना पड़ गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement