Advertisement

'अकेली हो गईं Sidharth Shukla की मां', कहने वालों को विकास गुप्ता ने लताड़ा

विकास ने ट्वीट कर कहा कि सिद्धार्थ की मां अकेली नहीं हैं, उनकी दो बेट‍ियां और शहनाज गिल हैं. वे लिखते हैं- 'सभी सेलेब्स और PR- जो यह कहकर मदद करने के लिए उतावले हो रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला की मां अब अकेली रह गईं.'

विकास गुप्ता-सिद्धार्थ शुक्ला विकास गुप्ता-सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • 2 सितंबर को दुनिया छोड़ गए सिद्धार्थ शुक्ला
  • सेलेब्स ने शोक जताया कहा मां को अकेला छोड़ गए
  • अब विकास गुप्ता ने लगाई फटकार

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने 2 सितंबर को दुनिया से हमेशा के लिए रुख्सती ले ली. उनके जाने के बाद पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में गम पसरा हुआ है. इस बीच कुछ सेलेब्स ने पैपराजी को सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा की तस्वीरें और वीड‍ियोज लेने पर लताड़ लगाई थी. अब विकास गुप्ता ने सेलेब्स को सिद्धार्थ की मां को अकेला कहने पर फटकारा है.

Advertisement

विकास ने ट्वीट कर कहा कि सिद्धार्थ की मां अकेली नहीं हैं, उनकी दो बेट‍ियां और शहनाज गिल हैं. वे लिखते हैं- 'सभी सेलेब्स और PR- जो यह कहकर मदद करने के लिए उतावले हो रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला की मां अब अकेली रह गईं. आपको शायद मालूम नहीं कि उनकी दो बेट‍ियां हैं और मत भूलो की शहनाज गिल भी है. वे एक-दूसरे के साथ हैं और अगर जरूरत पड़ी तो ये मह‍िलाएं आप सबका भी ख्याल रख सकती हैं. दूसरे लोग अपनी दुआओं में इन्हें याद रखें.'

Sidharth Shukla के परिवार का हाल बताने वालों पर भड़कीं गौहर खान, कहा- खबरी ना बनें

बिग बॉस के घर में बिताए पलों को किया याद 
 
इससे पहले विकास गुप्ता ने सिद्धार्थ के साथ एक वीड‍ियो शेयर किया था. यह वीड‍ियो बिग बॉस 13 के घर में बिताए सिद्धार्थ के साथ कुछ खुशी के पलों का था. इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा था- 'जो भी होता है वो हमेशा अच्छे के लिए नहीं होता. #sidharthshukla#shehnaazgill#sidnaaz पर‍िवार और उनके चाहने वालों के लिए दुआ करें. सिद्धार्थ को जाने देने के लिए मजबूत बनना होगा.' 

Advertisement

Sidharth Shukla के लिए शहनाज के भाई का इमोशनल पोस्ट, 'तुम्हारे जैसा बनने की कोशिश करूंगा'

कैसे हुई सिद्धार्थ की मौत? 

बता दें 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई.  उन्हें सुबह कूपर अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टर्स ने उन्हें पहले से मृत बताया. जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ को उस दिन सुबह लगभग 3-साढ़े 3 बजे सीने में दर्द उठा था. उस वक्त उनकी मां ने उन्हें पानी दिया और फिर सिद्धार्थ सो गए थे. दूसरे दिन जब सिद्धार्थ काफी देर तक नहीं उठे तो घरवालों ने डॉक्टर को बुलाया. बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत की पुष्ट‍ि की गई. पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार किया गया.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement