Advertisement

BB OTT: शमिता शेट्टी को स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानते हैं विंदू दारा सिंह, गेम प्लान पर कही ये बात

विंदू दारा सिंह ने शमिता के फ्रेंड्स बनाने की चॉइस पर चिंता जताई है. विंदू को लगता है कि शमिता ने घर में गलत दोस्त बनाए. इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "शमिता ने दिव्या को दोस्त बनाया था, लेकिन वो उनके लिए सही नहीं थीं."

शमिता शेट्टी और विंदू दारा सिंह शमिता शेट्टी और विंदू दारा सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST
  • शमिता बीबी ओटीटी की कंटेस्टेंट हैं
  • शमिता शो में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं
  • विंदू दारा सिंह शमिता को स्ट्रॉन्ग मानते हैं

बिग बॉस ओटीटी में इस बार शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी भी शामिल हुई हैं. शमिता दूसरी बार बिग बॉस का हिस्सा बनी हैं. इससे पहले वो सीजन 3 में नजर आई थीं, लेकिन उन्हें पर्सनल कारणों की वजह से शो को छोड़ना पड़ा था. अब कई सालों बाद एक बार फिर बिग बॉस में शमिता शेट्टी को देखकर सीजन 3 के विनर विंदू दारा सिंह ने एक्ट्रेस के बारे में बात की है. 

Advertisement

शमिता को स्ट्रॉन्ग मानते हैं विंदू
विंदू दारा सिंह ने कहा कि पिछले सीजंस के मुकाबले शमिता इस सीजन में ज्यादा स्ट्रॉन्गर हैं. विंदू ने ये भी कहा कि वो शमिता काट्रांसफॉर्मेशन देखकर खुश हैं. Pinkvilla, से बात करते हुए विंदू ने कहा, "वे अब स्ट्रॉन्ग हो गई हैं. वे जमकर कंपीट कर रही हैं. वो अपने मन की बात करती है और जरूरत पड़ने पर लोगों को जवाब भी देती हैं. ये देखकर अच्छा लगा."

शमिता के दोस्तों पर विंदू ने जताई चिंता
विंदू दारा सिंह ने शमिता के फ्रेंड्स बनाने की चॉइस पर भी चिंता जताई है. विंदू को लगता है कि शमिता ने घर में गलत दोस्त बनाए. इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "शमिता ने दिव्या को दोस्त बनाया था, लेकिन वो उनके लिए सही नहीं थीं. हमारे समय में काफी अच्छे लोग थो शो में, जिन्हें आप दोस्त बना सकते थे और उनके दोस्त रह सकते थे. लेकिन यहां कुछ लोग आपके पीठ पीछे वार करने का मौके तलाशते हैं. शमिता को काफी चूजी होने की जरूरत है. "

Advertisement

सैफ-करीना ने किराए पर दिया बांद्रा वाला घर, मिल रहे महीने के 3.5 लाख रुपये! 


BB OTT: दिव्या को टारगेट करने पर नेहा भसीन पर भड़के यूजर्स, कहा- Victim कार्ड प्ले करना करें बंद 

राकेश संग शमिता के कनेक्शन पर विंदू ने कहा ये
विंदू ने कहा कि शमिता और उनके कनेक्शन राकेश बाकी कनेक्शन्स के जितने कॉम्पिटेटिव नहीं हैं. वे हर चीज एक लिमिट तक करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आज की जनरेशन काफी अलग है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement