Advertisement

'नॉनवेज मत खाना वरना हनुमान जी की ऐसी लात पड़ेगी...' जब बेटे को दी थी दारा सिंह ने सलाह

'रुस्तमे-हिंद' दारा सिंह ने रामानंद सागर की रामायण में हनुमान जी का किरदार निभाया था. उनके बाद, वो रोल उनके बेटे विंदु दारा सिंह ने भी कई शोज में निभाया है. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया कि उनके पिता ने हनुमान जी के किरदार को निभाने के लिए कुछ नियम रखे थे.

विंदु दारा सिंह, दारा सिंह विंदु दारा सिंह, दारा सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

'रुस्तमे-हिंद' कहे जाने वाले रेसलर दारा सिंह को भला कौन नहीं जानता. उनकी कद-काठी और भारी आवाज हर किसी को याद ही होगी. उनके द्वारा निभाया गया भगवान हनुमान का किरदार, कुछ लोगों के लिए सिर्फ किरदार नहीं है. उन्होंने जिस तरह से उस किरदार को स्क्रीन पर निभाया था, उससे हर कोई प्रभावित हुआ था.

पिता दारा सिंह के बाद विंदु ने भी निभाया हनुमान का रोल

Advertisement

आज भी ऐसा कहा जाता है कि दारा सिंह के अलावा कोई और एक्टर हनुमान जी का किरदार नहीं उनके जैसा बेहतरीन नहीं निभा सका. लेकिन रेसलर की इस लिगेसी को उनके बेटे विंदु दारा सिंह आगे बढाते नजर आ रहे हैं. वो टीवी और लाइव रामायण शोज में हनुमान जी का किरदार निभाया करते हैं. हाल ही में विंदु ने अपने पिता के निभाए हुए किरदार के बारे में बात की. 

एक इंटरव्यू में विंदु ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें हनुमान जी का रोल निभाने से पहले कुछ कडे़ नियमों का पालन करने की सलाह दी थी. वो बताते हैं- मेरे पिता ने कहा था कि हनुमान जी का रोल निभाना कोई छोटी बात नहीं है. इसके लिए कुछ कड़े नियम हैं जिसका पालन करना जरूरी है. उन्होंने कहा था कि जिस दिन तुम ये किरदार निभा रहे हो उस दिन नहाना जरूरी है, पूजा करनी है और नॉन-वेज नहीं खाना है. उन्होंने चेतावनी दी थी कि नॉन-वेज को हाथ भी नहीं लगाना. 

Advertisement

'उन्होंने ये भी सलाह दी थी कि मेरे दिमाग में कोई गलत खयाल नहीं होने चाहिए. इन सभी नियमों और शर्तों को मानने के बाद ही उन्होंने मुझे इस रोल को पूरी ईमानदारी और भक्ति से निभाना होगा. उन्होंने कहा था कि ये सब नहीं मानेगा तो हनुमान जी की ऐसी लात पड़ेगी कि तू याद रखेगा.'

पिता नींद में भी हनुमान जी के डायलॉग बोलते थे

विंदु ने आगे बताया कि उन्हें हनुमान जी के किरदार को निभाते समय वही ऊर्जा और शक्ति का अहसास हुआ जो उनके पिता को अपने समय हुआ था. उन्होंने आगे अपने पिता का एक किस्सा भी सुनाया. एक वक्त दारा सिंह नींद में भी अपने टीवी शो के डायलॉग्स बोला करते थे. विंदु ने बताया कि उनके पिता नींद में हनुमान जी के डायलॉग बोलते थे, तब उनकी मां उन्हें जगाकर याद दिलाती थीं कि शो को बंद हुए 10 साल का समय बीत चुका है.

1987 में आई फिल्ममेकर रामानंद सागर की 'रामायण' आज भी आइकॉनिक मानी जाती है. यूं तो रामायण पर अभी तक कई सारी फिल्में और सीरियल्स बनाए गए हैं. लेकिन आज भी लोगों का मानना यही है कि रामानंद सागर की 'रामायण' सबसे बेहतरीन थी. उस समय आज के जैसी टेक्नोलॉजी भले नहीं थी लेकिन 'रामायण' को दिखाने का अंदाज बेहद अद्भुत था. उसके हर एक किरदार यादगार रहे हैं. दारा सिंह द्वारा निभाया गया हनुमान जी का रोल आज भी शानदार लगता है. हाल ही में लॉकडाउन के समय भी रामानंद सागर की 'रामायण' को दोबारा ऑन-एयर किया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement