Advertisement

दलित लड़के पर बिग बॉस फेम एक्टर का टॉर्चर! सिर मुंडवाकर भेजा घर?

20 वर्षीय ये युवक नायडू के घर पर बतौर हाउस हेल्प काम किया करता था. युवक का आरोप है कि नायडू घर पर उसे टॉर्चर किया करते थे.

नूतन नायडू नूतन नायडू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

तेलुगू बिग बॉस फेम एक्टर नूतन नायडू उन पर लगे कुछ आरोपों के चलते चर्चा में हैं. नूतन नायडू पर आरोप हैं कि उन्होंने एक दलित युवक को गंजा कर दिया. पुलिस शिकायत के बाद ये मामला चर्चा में आ गया है और नूतन विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय ये युवक नायडू के घर पर बतौर हाउस हेल्प काम किया करता था. युवक का आरोप है कि नायडू घर पर उसे टॉर्चर किया करते थे. युवक का कहना है कि नायडू ने जबरन उसे पकड़ कर उसका सिर शेव कर दिया. इस काम में बाकी लोगों ने भी उसका साथ किया.

Advertisement

एक्टर-फिल्ममेकर नायडू पर पेंडुर्थी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो नायडू ने एक सेलफोन खो जाने के बाद युवक को बुलाया था और बिना कोई शिकायत किए उसे नौकरी छोड़ देने को कहा था. इसके बाद भी जब युवक काम पर पहुंचा तो उसे पकड़ कर टॉर्चर किए जाने और सिर शेव कर दिए जाने की बात लड़के ने कही है.

युवक का आरोप है कि नायडू ने उसे ये धमकी दी थी कि अगर उसने ये बातें बाहर किसी को भी बताईं तो उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा. मामले की पड़ताल शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement