Advertisement

KKK11: विशाल के बाहर होने का फैंस ने निक्की को बताया जिम्मेदार, एक्ट्रेस बोलीं- हार-जीत जिंदगी का हिस्सा

निक्की तंबोली के शो से एलिमिनेट होने पर फैंस खुश हैं, क्योंकि वो कोई भी स्टंट परफॉर्म नहीं कर पाती थीं. लेकिन वहीं, शो के बेस्ट परफॉर्मर में से एक विशाल की एलिमिनेशन ने फैंस को निराश कर दिया है. विशाल के शो से आउट होने का जिम्मेदार फैंस निक्की तंबोली को बता रहे हैं. 

विशाल आदित्य सिंह और निक्की तंबोली विशाल आदित्य सिंह और निक्की तंबोली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • विशाल-निक्की खतरों के खिलाड़ी शो से बाहर हुए
  • विशाल के आउट होने से फैंस निराश
  • निक्की पर गुस्सा निकाल रहे फैंस

खतरों के खिलाड़ी 11 शो शुरुआत से ही कई कारणों के चलते चर्चा में बना हुआ है. शो में स्टंट्स के साथ जबरदस्त एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है. वहीं शो में बेस्ट परफॉर्मर कंटेस्टेंट्स के एलिमिनेशन को लेकर फैंस ने सवाल भी उठाए हैं और अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. अब इस वीकेंड के एपिसोड में शो के बेस्ट परफॉर्मर में से एक विशाल आदित्य सिंह आउट हो गए हैं और उनके साथ निक्की तंबोली का सफर भी शो में खत्म हो गया है. 

Advertisement

निक्की के एलिमिनेट होने से खुश फैंस
निक्की तंबोली के शो से एलिमिनेट होने पर फैंस खुश हैं, क्योंकि वो कोई भी स्टंट परफॉर्म नहीं कर पाती थीं. लेकिन वहीं, शो के बेस्ट परफॉर्मर में से एक विशाल की एलिमिनेशन ने फैंस को निराश कर दिया है. विशाल के शो से आउट होने का जिम्मेदार फैंस निक्की तंबोली को बता रहे हैं. 

विशाल को करना था निक्की के साथ पार्टनर स्टंट
संडे के एपिसोड में शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स के पेयर को बदल दिया था. एलिमिनेशन टास्क में अभिनव शुक्ला को जहां राहुल वैद्य संग परफॉर्म करना था तो वहीं विशाल को निक्की के साथ. हालांकि, दोनों जोड़ियों ने काफी अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन ज्यादा समय लेने की वजह से निक्की के साथ विशाल को भी शो से एलिमिनेट होना पड़ा है. 

Advertisement

लेकिन एलिमिनेशन स्टंट से पहले वाले स्टंट में निक्की ने परफॉर्म करने से ही मना कर दिया था. सभी कंटेस्टेंट्स ने निक्की को टास्क करने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन निक्की ने टास्क नहीं किया, जिसकी वजह से विशाल को भी फियर फंदा मिल गया और एलिमिनेशन टास्क में वो हार गए और दोनों को शो से बाहर होना पड़ा. 

BB OTT: अंकिता लोखंडे को अपना सबसे बड़ा सपोर्टर मानते हैं निशांत, कही ये बात 

विशाल के बाहर होने से फैंस नाराज
फैंस सोशल मीडिया पर विशाल के आउट होने का जिम्मेदार निक्की को बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "विशाल को शो से बाहर होता देखकर बहुत खराब महसूस कर रही हूं. एक बार फिर एक डिजर्विंग कंटेस्टेंट को किसी और की वजह से बाहर निकलना पड़ा."

 

जानें फैंस कैसे रिएक्ट कर रहे हैं-

 

 

 

 

 

 

 

शो से बाहर होकर निक्की ने ऐसे किया रिएक्ट
वहीं शो से एलिमिनेट होने पर निक्की तंबोली का रिएक्शन भी सामने आया है. निक्की ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपना फोटो शेयर कर लिखा, "हारना और जीतना जिंदगी का हिस्सा है. आखिर में ये एक गेम है और ये आपको किसी से अच्छा या बुरा नहीं बनाता है. हर अंत एक नई शुरुआत है."

Advertisement

 

निक्की तंबोली इंस्टा स्टोरी

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement