Advertisement

KKK 11 में फ्राई पैन सीन रीक्रिएट करने के लिए विशाल को किया गया था मजबूर? एक्टर ने खोला राज

विशाल ने बताया कि खतरों के खिलाड़ी 11 में बिग बॉस 13 का फ्राई पैन सीन रीक्रिएट होने से वो खुश नहीं थे. विशाल ने बिना किसी का नाम लिए बताया कि दो 'बड़े लोगों' ने उनसे इस बारे में बात की थी और कहा था कि इस बारे में बात न करें. 

 विशाल आदित्य सिंह विशाल आदित्य सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST
  • विशाल KKK11 के कंटेस्टेंट थे
  • इस हफ्ते KKK11 से बाहर हुए विशाल
  • विशाल इससे पहले बिग बॉस में दिखे थे

टीवी एक्टर और बिग बॉस फेम विशाल आदित्य सिंह को आज भी उस इंसिडेंट के लिए याद किया जाता है, जब शो में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली ने उन्हें फ्राई पैन से पीटा था. बिग बॉस के बाद विशाल खतरों के खिलाड़ी 11 में खतरनाक स्टंट परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन हाल ही के एपिसोड में वो शो से बाहर हो गए. खतरों के खिलाड़ी 11 में विशाल के साथ फ्राई पैन वाला सीन री-क्रिएट किया गया था, जिसपर एक्टर ने अब कई राज खोले हैं. 

Advertisement

KKK11 में फ्राई पैन एपिसोड पर विशाल ने कहा ये

विशाल ने बताया कि खतरों के खिलाड़ी 11 में बिग बॉस 13 का फ्राई पैन सीन रीक्रिएट होने से वो खुश नहीं थे. विशाल ने बिना किसी का नाम लिए बताया कि दो 'बड़े लोगों' ने उनसे इस बारे में बात की थी और कहा था कि इस बारे में बात न करें. 

रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में विशाल ने कहा, "जब वो इंसिडेंट हुआ था तो मैं भी बहुत खुश नहीं था. जहां पर वो रिएक्शन री-क्रिएट किया उन लोगों ने. लेकिन वहां पर दो ऐसे बहुत बड़े लोग थे, आप बड़े लोग से समझ सकते हैं कि कौन से लोग हो सकते हैं वहां पर. उन लोगों ने बोला- तू बेवकूफ है क्या? छोड़ ना. तू खतरों के खिलाड़ी में है. ये जरूरी है. ये होता रहेगा."

Advertisement

विशाल ने आगे बताया कि उनसे कहा गया, "एक फॉर्मेट है टीवी चल रहा है. उन्होंने बोला कि इसको ऐसे ही रख और खत्म कर. "

BB OTT: शमिता-निशांत के बीच छिड़ी जंग, लड़ाई के बाद इमोशनल हुईं एक्ट्रेस 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस को झटका, शो को अलविदा कहेंगे मोहसिन खान! 

विशाल ने बताया कि खतरों के खिलाड़ी 11 में उन्होंने फ्राई पैन वाले इंसिडेंट को ज्यादा अहमियत नहीं दी थी. इसलिए उसे शो में दोबारा नहीं लाया गया. उन्होंने कहा कि इसको लेकर उन्होंने मधुरिमा से भी बात की और उनसे इसे कुबूल करके आगे बढ़ने को कहा.

फ्राई पैन री-क्रिएशन सीन पर मधुरिमा ने जताई थी नाराजगी
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 11 में फ्राई पैन वाले इंसिडेंट को रीक्रिएट होता देखकर मधुरिमा काफी नाराज हो गई थीं. उन्होंने एक वीडियो शेयर करके कलर्स से अपील की थी कि वो ये सब करके उनकी जिंदगी को मुश्किल न बनाएं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement