Advertisement

एक बार फिर 'भगवान श्री कृष्ण' की भूमिका में नजर आएंगे विशाल करवाल

टीवी एक्टर विशाल करवाल दोबारा 'भगवान श्री कृष्ण' की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

विशाल करवाल विशाल करवाल
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

टीवी सीरियल 'द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण' में भगवान कृष्ण की भूमिका निभा चुके अभिनेता विशाल करवाल एक बार फिर 'नागार्जुन - एक योद्धा' में कृष्ण की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं.

विशाल ने कहा, 'मैं इससे पहले कृष्णा का किरदार निभा चुका हूं और अगर मौका मिले तो मैं इसे हजारों बार करना चाहूंगा क्योंकि मुझे शाही पोशाक और इस तरह के सुंदर अर्थ और गहराई से भरे डायलॉग्स पसंद है. मुझे यह इतिहास के हिस्से के रूप में पसंद है.'

Advertisement

बता दें कि टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अर्जुन (राहुल शर्मा) महाभारत की कहानी से अपना रिश्ता जानने के बाद सदमे में जाने वाले हैं. इसमें सृष्टि जैन द्रोपदी के किरदार में हैं, आईरिस मैती-चित्रांगदा और ईशा चावला-उलूपी के किरदार में नजर आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement