Advertisement

'बड़ा हाथ मारा, शिल्पा की बहन को पटा लिया' विशाल ने Shamita Shetty संग Raqesh Bapat के रिश्ते का उड़ाया मजाक

विशाल का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी बहन शमिता शेट्टी और राकेश बापट के रिश्ते का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. विशाल के इस वीडियो पर राकेश की एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा ने उन्हें लताड़ लगाई है. 

शमिता शेट्टी, राकेश और विशाल कोटियन शमिता शेट्टी, राकेश और विशाल कोटियन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • विशाल ने शमिता-राकेश के रिश्ते का उड़ाया मजाक
  • रिद्धि डोगरा ने विशाल को लगाई लताड़
  • विशाल को भाई मानती हैं शमिता

बिग बॉस 15 के पहले हफ्ते में ही शमिता शेट्टी और विशाल कोटियन एक दूसरे के भाई-बहन बन गए थे. शमिता विशाल को दिल से भाई मानती हैं. लेकिन विशाल पर कई बार शमिता को गेम के लिए उन्हें यूज करने के आरोप लगे हैं. कई सेलेब्स ने शो में आकर कहा कि विशाल शमिता के सगे नहीं है और भाई होने का झूठा दिखावा कर रहे हैं.

Advertisement

इसी बीच अब विशाल का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी बहन शमिता शेट्टी और राकेश बापट के रिश्ते का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. विशाल के इस वीडियो पर राकेश की एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा ने उन्हें लताड़ लगाई है. 

विशाल ने शमिता-राकेश के रिश्ते का उड़ाया मजाक
शमिता और राकेश के रिलेशनशिप का मजाक उड़ाते हुए विशाल वीडियो में कहते दिख रहे हैं- बहुत बड़ा हाथ मारा है अपने भाई (राकेश) ने. वो शिल्पा शेट्टी जो है ना, सीधा उसकी बहन को पटा लिया है. अब क्या है कि उसके दम पर यह शो से वो शो, वो शो से यह शो करता रहता है. उसका चलता रहेगा. वीडियो में विशाल यह सारी बातें करण कुंद्रा और तेजस्वी से करते हुए नजर आ रहे हैं और वो भी राकेश और शमिता का मजाक उड़ा रहे हैं.

Advertisement

Shamita Shetty के सिर चढ़कर बोल रहा सलमान का सपोर्ट, Umar Riaz को खुलेआम दी धमकी

 

Sara Ali Khan को फैंस ने दिया समोसा पाव, लेकर खुश हुईं एक्ट्रेस, वीडियो वायरल 

राकेश की एक्स वाइफ रिद्धि ने विशाल को लगाई लताड़
राकेश की एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा ने विशाल का यह वीडियो शेयर करके उन्हें जमकर लताड़ लगाई है. रिद्धि ने अपने ट्वीट में लिखा- ये वो लोग हैं, जो दूसरे लोगों की पीठ पीछें बातें करके खेलते हैं  फिर अपने बिहेवियर को फनी बताकर उसकी नॉनस्टॉप एक्सप्लेनेशन देते हैं. रिद्धि ने अपने ट्वीट में आगे ऑडियंस से इन सभी लोगों को शो से बाहर करने की अपील भी की है. 

बता दें कि राकेश ने बिग बॉस 15 में वाल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की है. हालांकि, तबीयत बिगड़ने की वजह से वो इलाज कराने के लिए फिलहाल शो से बाहर हो गए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि राकेश बिग बॉस में दोबारा एंट्री करते हैं या नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement