Advertisement

सुनील ग्रोवर की 'बिल्ला शराबी' के अंदाज में वापसी, देखें VIDEO

जारी हुआ कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर के म्यूजिक वीडियो बिल्ला शराबी का टीजर. देखें यहां...

सुनील ग्रोवर सुनील ग्रोवर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

छोटे पर्दे पर गुत्थी और डॉक्टर गुलाटी के किरदार में दर्शकों को एंटरटेन करने वाले शानदार कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने बिल्ला शराबी के अंदाज में वापसी की है. अगर आप ये सोच रहे हैं कि सुनि‍ल ग्रोवर का किसी शो के लि‍ए उनका नया किरदार है तो आप गलत हैं. दरअसल सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर अपने नए म्यूजिक वीडियो का टीजर शेयर किया है. इस म्यूजिक वीडियो को नाम है बिल्ला शराबी.

Advertisement

इस टीजर को शेयर करते हुए सुनील ने जानकारी दी है कि उनके इस वीडियो का प्रोमा 26 सितंबर को रिलीज होगा. उन्होंने ये भी लिखा है कि इस वीडियो में आवाज उन्होंने दी है और म्यूजिक अमित त्रिवेदी का है.

म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमित त्रिवेदी ने ट्वीट कर सुनील ग्रोवर के काम की तारीफ की है और लिखा है कि इस वीडियो में सुनील के साथ काम करना बेहद मजेदार रहा. सुनील ग्रोवर ने भी नेशनल अवॉर्ड विनर अमित त्रिवेदी को जादूगर बताया है. सुनिल ने कहा- 'आपके साथ काम करने का मौका देने के लिए शुक्र‍िया.'

अक्षय कुमार ने मिलाया सुनील ग्रोवर से हाथ, कपिल शर्मा को लगेगा बड़ा झटका

आखि‍री बार सुनील ग्रोवर डांस प्लस 3 के ग्रांड फिनाले में नजर आए थे. इससे पहले भी सुनील ग्रोवर का रिलीज हुआ वीडियो 'मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते' भी खूब हिट रहा था. इस वीडियो को यूट्यब पर एक करोड़ दर्शक मिले थे. इस वीडियो में सुनील ग्रोवर रिंकू भाभी के किरदार में नजर आए थे, अब देखतें हैं उनका बिल्लस शराबी अवतार क्या कमाल दिखाता है...

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement