Advertisement

रियल घटना पर आधारित है वेब सीरीज ‘पेशावर’, ऐसा है अस्मित पटेल का रोल

वेब सीरीज ‘पेशावर’ की कहानी के बारे में बात करते हुए अस्मित पटेल कहते हैं कि ये वेब सीरीज 16 दिसंबर 2014 की एक रियल लाइफ घटना पर आधारित है जहां एक आतंकवादी संगठन भारत और पाकिस्तान दोनों पर हमले की साजिश रचता है. लेकिन भारत की RAW एजेंसी को उसकी इस साजिश का पता चल जाता है और हमारा देश उस हमले से बच जाता है.

अस्मित पटेल अस्मित पटेल
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

वेब सीरीज ‘पेशावर’ 16 दिसंबर यानी बुधवार को डिजिटल प्लेटफॉर्म उल्लू पर रिलीज हो रही है. 'आजतक' से बात करते हुए अस्मित पटेल ने न सिर्फ वेब सीरीज के बारे में बात की बल्कि अपने रोल के बारे में भी विस्तार से बताया.

रियल घटना पर आधारित है वेब सीरीज

वेब सीरीज ‘पेशावर’ की कहानी के बारे में बात करते हुए अस्मित पटेल कहते हैं, ‘ये वेब सीरीज 16 दिसंबर 2014 की एक रियल लाइफ घटना पर आधारित है जहां एक आतंकवादी संगठन भारत और पाकिस्तान दोनों पर हमले की साजिश रचता है. लेकिन भारत की RAW एजेंसी को उसकी इस साजिश का पता चल जाता है और हमारा देश उस हमले से बच जाता है. इसके बाद भारत, पाकिस्तान को भी इस साजिश के बारे में बताता है लेकिन पाकिस्तान हमारी खबर को ज्यादा अहमियत नहीं देता है जिसकी वजह से वहां के एक स्कूल पर आतंकवादी हमला हो जाता है, इस तरह भारत ने पाकिस्तान की मदद करनी चाही लेकिन पाकिस्तान को हमारी मदद पर यकीन नहीं हुआ.’

Advertisement


देखें: आजतक LIVE TV  
 

वेब सीरीज में कैसा है अस्मित का रोल

वेब सीरीज ‘पेशावर’ में अपने रोल के बारे में बात करते हुए अस्मित ने बताया, ‘मैं इस फिल्म में मुख्य साजिशकर्ता आतंकी का रोल प्ले कर रहा हूं. हांलाकि, मैं पहले भी कई फिल्मों में निगेटिव रोल प्ले कर चुका हूं लेकिन ये पहली बार है जब मैं इतना हार्ड कोर रोल प्ले कर रहा हूं.' 

ये है स्टारकास्ट
बता दें कि पेशावर’ में रक्षंदा खान, साक्षी प्रधान और रुशाद राणा का भी अहम रोल है, और इस फिल्म के जरिए ही एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं.

अस्मित पटेल कहते हैं, ‘जब आप ये वेब सीरीज देखेंगे तो वाकई आप रोमांच से भर जाएंगे. दूसरा इस वेब सीरीज में भारत का पाकिस्तान के प्रति एक दोस्ती वाला एंगल भी दिखाया गया है जहां भारत, पाकिस्तान की मदद करने की कोशिश करता है.'

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement