Advertisement

Shocking! अरमान मलिक की दो पत्नियों पर पहले से बवाल, अब यूट्यूबर ने रचा ली तीसरी शादी?

अरमान मलिक का नया व्लॉग सामने आया है. जिसका डिसक्रिप्शन किसी को भी चौंका सकता है. इसमें लिखा है- तीसरी वाइफ बोलेगी दुनिया. बस अरमान मलिक का डिसक्रिप्शन में ऐसा लिखना था कि लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. लोग ये सोचने लगे कि क्या अरमान ने तीसरी शादी कर ली है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है.

अरमान मलिक को-एक्ट्रेस के साथ अरमान मलिक को-एक्ट्रेस के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

यूट्यूबर अरमान मलिक की रियल लाइफ चर्चा में बनी रहती है. उनकी दो पत्नियां हैं. अरमान मलिक की दोनों बीवियां पायल और कृतिका मां बनने वाली हैं. लेकिन क्या हो अगर आपको मालूम पड़े कि अरमान मलिक ने तीसरी शादी कर ली है. चौंक गए ना? कोई भी चौंकेगा, उनकी दो पत्नियों पर बवाल कम नहीं हुआ जो तीसरी शादी की बात हो रही है.

Advertisement

यूट्यूबर ने की तीसरी शादी?
अरमान मलिक का उनके यूट्यूब चैनल पर हाल फिलहाल का एक व्लॉग है. जिसका डिसक्रिप्शन किसी को भी चौंका सकता है. इसमें लिखा है- तीसरी वाइफ बोलेगी दुनिया. बस अरमान मलिक का डिसक्रिप्शन में ऐसा लिखना था कि लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. सब ये सोचने लगे क्या सचमुच अरमान मलिक की जिंदगी में कोई और आ गई है? क्या अरमान मलिक तीसरी शादी करने वाले हैं? पूरा सच जानने के लिए अरमान मलिक के फैंस ने तुरंत उनका व्लॉग प्ले कर सच जानने की कोशिश की. चलिए जानते हैं क्या खुलासा हुआ वीडियो में.

अरमान मलिक को-एक्ट्रेस के साथ

अरमान मलिक के व्लॉग में क्या?
व्लॉग में अरमान मलिक के लेटेस्ट सॉन्ग 'कुछ रातें' की शूटिंग होते हुए दिखाया गया है. गाने को 8 दिनों में 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. व्लॉग में बिहाइंड द सीन्स क्लिप देखने को मिलती है. स्टार्स का मेकअप, वैनिटी वैन में अरमान मलिक की दोनों पत्नियों की मस्ती और यूट्यूबर के बेटे चीकू की रील वीडियो बनाना, फन करना... अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल भी इस गाने का हिस्सा हैं. वे भी अपना ड्रेसअप दिखाती हैं. व्लॉग के आखिर में अरमान कास्ट और क्रू से लोगों को रूबरू कराते हैं. इस दौरान अरमान एक्ट्रेस तान्या से फैंस को कुछ बोलने को कहते हैं. साड़ी में सजी धजी तान्या अपना चूड़ा दिखाती हैं.

Advertisement
अरमान मलिक को-एक्ट्रेस के साथ

सामने आया तीसरी शादी का सच?
वे कहती हैं- ''काम करके बहुत अच्छा लगा. हमारी शादी हुई है म्यूजिक वीडियो में. (तान्या की ये बात सुन अरमान मलिक अपनी हंसी नहीं रोक पाते) आपको म्यूजिक वीडियो देखना पड़ेगा. शॉक मत होइए. जरूर इस म्यूजिक वीडियो को देखें.'' 

तो फैंस चौंकने की जरूरत नहीं है अरमान मलिक की तीसरी शादी नहीं हुई है. ये बस प्रैंक टाइप था. उन्होंने म्यूजिक वीडियो में शादी की है, रियल लाइफ में नहीं. अरमान मलिक की सिर्फ दो ही पत्नियां हैं और नहीं. सॉन्ग 'कुछ रातें' हसमत सुल्ताना ने गाया है. इसमें तान्या चौहान और पायल मलिक ने एक्ट किया है. 

बात करें अरमान मलिक की पर्सनल लाइफ की तो, बहुत जल्द उनके घर में किलकारी गूंजने वाली है. वे एक-दो नहीं बल्कि तीन बच्चों के पेरेंट्स बनने वाले हैं. अरमान मलिक का पहली पत्नी पायल से एक बेटा है. अब पायल IVF की मदद से फिर से मां बन रही हैं. उनके जुड़वा बच्चे होने हैं. वहीं कई बार मिसकैरिज का दर्द झेलने के बाद अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका भी मां बनने वाली हैं. लोगों की ट्रोलिंग से दूर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ हैप्पी लाइफ जी रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement