Advertisement

पहले भी आम आदमी जीत चुका है बिग बॉस का ताज

आशुतोष जिला गाजियाबाद (2013) और शॉर्टकट रोमियो (2013) में छोटे-छोट रोल में दिखे थे. इन फिल्मों के बाद उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया.

आशुतोष कौशिक आशुतोष कौशिक
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

मनवीर गुर्जर ने बिस बॉस-10 का खिताब अपने नाम किया. हालांकि, इससे पहले भी आम आदमी बिग बॉस का ताज जीत चुका है. 2008 के बिग बॉस सीजन 2 में आशुतोष कौशिक बिग बॉस के विजेता बने थे. आशुतोष 2007 में रोडीज-5 में भी विनर बनने में कामयाब रहे थे. हालांकि, इसके बाद वह फिल्मों या सीरियल में नजर नहीं आए. आशुतोष यूपी के छोटे से गांव सहारनपुर से आते हैं.

Advertisement

आशुतोष जिला गाजियाबाद (2013) और शॉर्टकट रोमियो (2013) में छोटे-छोट रोल में दिखे थे. इन फिल्मों के बाद उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया. इनमें कॉमेडी सर्कस, राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे वगैरह शामिल हैं.

आशुतोष एमटीवी रोडिज 8 और बिग बॉस के 6ठे सीजन में नजर आए थे. किस्मत लव पैसा दिल्ली में उन्होंने यादगार अभियन किया था. बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों ने उनके अभियन को सराहा था. 2016 की फिल्म लाल रंग में भी उन्होंने अभियन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement