Advertisement

जब बिग बॉस कंटेस्टेंट राकेश बापत से इम्प्रेस हुईं जया बच्चन, बताया अभिषेक का कॉम्पिटिशन

फिल्म तुम बिन राकेश की डेब्यू मूवी थी. इस मूवी में राकेश बापत का रोल बेहद पसंद किया गया. फैंस समेत जया बच्चन को भी राकेश की अदाकारी इतनी पसंद आई कि उन्होंने एक्टर की तारीफ की थी. साथ ही अपने बेटे अभिषेक बच्चन को कहा कि राकेश उनके कॉम्पिटिशन हैं.

राकेश बापत-अभिषेक बच्चन राकेश बापत-अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • जया बच्चन ने की थी राकेश बापत की तारीफ
  • अभिषेक को कहा था कि वे राकेश को कॉम्पिटिशन मानें
  • 1 सितंबर को राकेश बापत का जन्मदिन है

बिग बॉस ओटीटी में नजर आ रहे राकेश बापत को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. चॉकलेटी हीरो राकेश का शो में शमिता शेट्टी संग कनेक्शन है. दोनों की जोड़ी को फैंस क्यूट बता रहे हैं. 1 सितंबर को राकेश का जन्मदिन है. राकेश कई मूवीज और शोज में काम कर चुके हैं. मगर वो प्रोजेक्ट जिसने राकेश को स्टार बनाया वो था तुम बिन. फिल्म तुम बिन राकेश की डेब्यू मूवी थी. 

Advertisement

जब जया बच्चन ने की राकेश बापत की तारीफ
इस मूवी में राकेश बापत का रोल बेहद पसंद किया गया. फैंस समेत जया बच्चन को भी राकेश की अदाकारी इतनी पसंद आई कि उन्होंने एक्टर की तारीफ की थी. साथ ही अपने बेटे अभिषेक बच्चन को कहा कि राकेश उनके कॉम्पिटिशन हैं. इस पूरे किस्से को राकेश ने एक इंटरव्यू में खुद शेयर किया है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में राकेश ने बच्चन फैमिली से मुलाकात का जिक्र किया. उन्होंने कहा- फिल्म सिटी में तुम बिन की स्क्रीनिंग के लिए मैंने अपनी पूरी फैमिली को बुलाया था. इसी दिन 13 जुलाई 2001 को अक्स फिल्म रिलीज हुई थी. हमारे से पहले उसकी स्क्रीनिंग थी. 

ब्लू बिकिनी में सनी लियोनी की पानी में मस्ती, मालदीव में कर रहीं एन्जॉय
 

''हम पार्किंग में इंतजार कर रहे थे. अचानक से मैंने अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक, राकेश ओमप्रकाश मेहरा को बाहर आते देखा. जया जी ने मुझे काफी दूर से देख लिया था. वो मेरे पास आईं और कहा- तुम वो बापत बॉय हो ना? तुमसे मिलकर मुझे प्राउड फील हो रहा है, तुम शानदार हो. मैं अभिषेक को कहती रहती हूं कि तुम्हें देखें. उन्होंने अभिषेक को बुलाया और उन्होंने मुझे गले से लगाया और कहा- डूड, जब भी तुम्हारा प्रोमा आता है मेरी मां मुझे बुलाती है और कहती है कि इस लड़के को देखो ये तुम्हारा कॉम्पिटिशन है. ''

Advertisement

Bigg Boss: राकेश से लड़ाई के बाद Shamita Shetty का ब्रेकडाउन, बाथरूम में लॉक होकर फूट-फूटकर रोईं, बोलीं- नहीं खेलना गेम
 

''जया बच्चन ने मेरी मुलाकात अमिताभ बच्चन से भी कराई. अमिताभ बच्चन ने कहा था कि तुम बिन अच्छी फिल्म लग रही है. अपने सामने लेजेंड्स को देख मुझे समझ नहीं आया कि क्या कहूं. मेरे परिवार ने भी बच्चन फैमिली से मुलाकात की.'' हालांकि तुम बिन हिट रही थी लेकिन राकेश बॉलीवुड में बड़ा नाम नहीं कमा सके. वे टीवी तक ही सिमट गए. राकेश ने जब फिल्म तुम बिन की थी तब वे महज 20 साल के थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement