
बिग बॉस सीजन 10 में एक कॉमनर आया, जिसने अपने पैशन और ईमानदारी से करोड़ों दिलों को छुआ. नतीजा रहा कि वो देश के नंबर 1 रियलिटी शो में शोबिज के बड़े स्टार्स को हराकर बिग बॉस की ट्रॉफी जीता. फैंस के फेवरेट इस विनर का नाम था मनवीर गुर्जर. हरियाणवी के इस गबरु जवान ने बिग बॉस के प्रीमियर के दिन ही लोगों का अपनी सादगी से दिल जीत लिया था.
बिग बॉस में मनवीर का शानदार खेल
जैसे जैसे बिग बॉस का गेम आगे बढ़ता गया, मनवीर की शख्सियत लोगों को और भाने लगी. अब तक शो में मनवीर का मेकओवर भी हो चुका था. रफ-टफ दिखने वाले मनवीर अब हैंडसम मुंडे लगने लगे और लड़कियां उनके किलर लुक्स की दीवानी होती गईं. शो में मनवीर और मनु की दोस्ती के हैशटैग बनने लगे. मनवीर का गेम खेलने का तरीका, टास्क में दिखा उनका जज्बा उन्हें विनर बनने की ओर ले जा रहा था. सोने पे सुहागा था फिनाले से पहले मनवीर का आखिरी टास्क में आउटस्टैंडिंग परफॉर्म करना.
मनवीर का टास्क में दम देख हर बिग बॉस लवर उनका मुरीद हो गया. इतनी मेहनत करने का फल मनवीर को मिला और वे सीजन 10 के विनर बने. कॉमनर से सेलेब्रिटी बनने की मनवीर की जर्नी इंस्पायरिंग रही. बिग बॉस जीतने के कुछ सालों तक मनवीर लाइमलाइट में रहे. वे खतरों के खिलाड़ी में नजर आए. इंडस्ट्री की पार्टियों में भी मनवीर नजर आते थे. काम्या पंजाबी संग भी उनका नाम जोड़ा गया था. जिसे दोनों ने ही गलत न्यूज बताया था. कई दफा मनवीर को लेकर गलत खबरें भी फैलाई गई थीं. इन बातों से मनवीर नाराज भी हुए थे.
कहां गायब हुए मनवीर?
समय बीतता गया और फिर ऐसा दिन आया जब मनवीर इंडस्ट्री से और सोशल मीडिया से गायब हो गए. मनवीर एक वक्त इंस्टा, ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते थे. मगर अब मनवीर ने सोशल मीडिया एक्टिविटी को कम कर दिया है. उनका आखिरी इंस्टा पोस्ट 2021 फरवरी का है. ट्विटर पर मनवीर फिर भी पोस्ट डालते रहते हैं. फिल्म, वेब सीरीज या सोशल मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. पर अपने बारे में कोई अपडेट नहीं देते हैं. मनवीर अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं, इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. हां, उनके इंस्टा पोस्ट और ट्विटर अकाउंट को देखकर अंदाजा लगता है कि मनवीर खेती बाड़ी और फैमिली बिजनेस में बिजी हैं. वे डेयरी फार्म के मालिक हैं.
मनवीर अचानक से जिस तरह लो प्रोफाइल हुए हैं उसे देखकर लगता है कि शोबिज की चकाचौंध उन्हें पंसद नहीं आई. इसलिए जमीन से जुड़े मनवीर गुर्जर ने अपने रूट्स की तरफ रुख किया. 2020 में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वे खेत में काम करते दिखे थे. मनवीर के फैंस उन्हें फिर से स्क्रीन पर या पब्लिक इवेंट में देखना चाहते हैं.
तो मनवीर कब फैंस की ये मुराद पूरी करेंगे, ये तो वक्त ही बताएगा.