Advertisement

कौन है UK इलेक्शन में जीते British-Indian MP कनिष्क नारायण? इस एक्ट्रेस से है कनेक्शन

लेबर पार्टी के कनिष्क नारायण वेल्स से जीत चुके हैं. इन्होंने अलुन केर्न्स को हराया है. नारायण, अल्पसंख्यक जातीय पृष्ठभूमि से वेल्स के पहले सांसद बने हैं. बता दें कि नारायण का जन्म मुज्जफ्फरपुर, बिहार में हुआ था.

कनिष्क नारायण कनिष्क नारायण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

इतिहास के पन्नों पर कुछ ऐसा लिखा जा चुका है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. ब्रिटेन में हुए चुनाव के रिजल्ट्स आ चुके हैं. करीब 650 सीटों पर हुए इस चुनाव में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी सत्ता से बाहर जा चुकी है. लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर, प्रधानमंत्री बनेंगे.  

कौन हैं कनिष्क नारायण?
लेबर पार्टी के कनिष्क नारायण वेल्स से जीत चुके हैं. इन्होंने अलुन केर्न्स को हराया है. नारायण, अल्पसंख्यक जातीय पृष्ठभूमि से वेल्स के पहले सांसद बने हैं. बता दें कि नारायण का जन्म मुज्जफ्फरपुर, बिहार में हुआ था. पर इनकी परवरिश कार्डिफ में हुई. अब ये बैरी में रहते हैं. नारायण ने अपनी पढ़ाई Oxford University से की. यहां इन्होंने फिलॉस्फी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की. इसके बाद कैलीफोर्निया के Stanford University चले गए. जहां इन्होंने मास्टर बिजनेस की पढ़ाई पूरी की. 

Advertisement

राजनेता बनने से पहले नारायण गर्वमेंट एडवाइजिंग मंत्रालय में कार्यरत थे. यहां ये पब्लिक पॉलिसीज पर काम करते थे. इसके अलावा नारायण ने यूरोप और यूएस में कई नौकरियां की. लॉकडाउन के दौरान इन्होंने एक नेशनल कैंपेन रन किया था, जिसमें इन्होंने ब्रिटिश सरकार की मदद की थी. साथ ही कई स्टूडेंट्स को इन्होंने यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने में भी मदद की. 

यूके के इलेक्शन में जीत हासिल करने के बाद नारायण ने BBC Wales संग बातचीत की. उन्होंने बताया कि मेरा फोकस शुरू से ही Vale of Glamorgan में लोगों को नौकरियां देने पर रहेगा. इससे उनके अंदर जागरूकता आएगी, साथ ही उनमें समृद्धि की भावना भरेगी. मुझे लगता है कि हमने लेबर पार्टी में जो बदलाव किए हैं, उससे लोग प्रभावित हुए हैं. उन्हें समझ आया है कि हमारी पार्टी उनके हित में क्या चीजें करेगी. मैं इस समुदाय के प्रति काम करने के लिए दिन-रात मेहनत करूंगा. ये मेरा वादा है. 

Advertisement

एक्ट्रेस से है कनेक्शन
बता दें कि कनिष्क नारायण, एक्ट्रेस श्रेया नारायण के भाई हैं. श्रेया को फिल्म 'बर्फी', 'रॉकस्टार' और 'साहब बीवी और गैंगस्टर' में देखा गया था. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर छोटे भाई को ढेर सारी बधाई दी. उन्होंने लिखा- हमारे परिवार के लिए आज का दिन सबसे बड़ा है. 20 साल की कुर्बानी आज सफल हुई है. मेरे दादा-दादी जहां भी हैं वो अपने पोते कनिष्क नारायण को सपने पूरे करते देखेंगे. यूके का अबतक का उम्र में सबसे छोटा MP, मेरा भाई बना है. ये एक न्यूज थी जो हम सभी आप लोगों के साथ शेयकर करना चाहते थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement