Advertisement

कौन हैं दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम के शौहर? शादी से 1 महीने पहले बताया था सच

सबा ने बताया कि सनी सीधे और सिंपल इंसान हैं. सनी ने जिंदगी के हर मोड़ पर उनका साथ दिया है. हमेशा अपनी मोहब्बत को सबसे आगे रखा है. सबा सनी का साथ पाकर बेहद खुश हैं. सनी और सबा की शादी से दोनों का परिवार काफी खुश हैं. सबा जहां यूट्यूबर हैं, वहीं सनी बिजनेसमैन हैं.

सबा इब्राहिम-सनी सबा इब्राहिम-सनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

टीवी की पॉपुलर बहू दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की लाडली ननद सबा इब्राहिम की शादी का जबरदस्त बज रहा. शोएब और दीपिका ने सबा की शादी को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नही छोड़ी. सबा अपने शौहर खालिद नियाज उर्फ सनी की हमसफर बन खुश हैं. स्मार्ट और डैशिंग दिखने वाले सनी कौन हैं? क्यों सबा और सनी के रिश्ते पर सवाल उठे थे? इन सभी बातों को जानें इस रिपोर्ट में...

Advertisement

कौन हैं सनी?

सबा ने शादी से 1 महीने पहले व्लॉग बनाया था जिसमें उन्होंने सनी का सच बताया था. लोगों का कहना था सनी ने सबा के पैसों को देख दुबई की अपनी नौकरी छोड़ी थी. सनी सबा के पैसों पर जिंदगी काटना चाहते हैं. हेटर्स के ऐसे कमेंट्स ने सबा का दिल तोड़ा था. अपने इस व्लॉग में सबा ने लोगों की बोलती बंद की और बताया था कि सनी के बारे में जैसा लोग सोच रहे हैं वैसा बिल्कुल भी नहीं है. सबा ने वीडियो में बताया कि सनी और वे 7 सालों से रिलशनशिप में हैं. सनी उन्हें तब से जानते हैं जब सबा कुछ नहीं थीं. तब वे मामूली सी नौकरी कर गुजारा कर रही थीं. सनी ने दुबई की नौकरी छोड़ी लेकिन सिर्फ और सिर्फ उनकी जिद पर.

Advertisement
सनी

सबा के लिए सनी ने छोड़ी थी नौकरी

सबा कहती हैं- सनी ने मेरे कहने पर दुबई की अपनी नौकरी छोड़ी. सनी खुद जॉब छोड़ने के खिलाफ थे. जिस कंपनी में सनी काम करते थे वहां के लोग आखिरी वक्त तक सनी को ऐसा ना करने के लिए समझाते रहे. पर सनी ने मेरी इच्छा के लिए और मेरे प्रति अपनी मोहब्बत की खातिर इतना बड़ा फैसला लिया और दुबई की अच्छी नौकरी छोड़ी. मैं दुबई में सेटल नहीं होना चाहती थी. परिवार से कोसों दूर नहीं रहना था मुझे. वहां मैं यूट्यूब वीडियो पर भी अच्छे से फोकस नहीं कर पाती. इसलिए मैंने सनी को कहा कि वो यहां सेटल हो जाएं. सनी लकी नहीं है बल्कि मैं लकी हूं कि वो मेरी जिंदगी में हैं.

सबा ने बताया कि सनी सीधे और सिंपल इंसान हैं. सनी ने जिंदगी के हर मोड़ पर उनका साथ दिया है. हमेशा अपनी मोहब्बत को सबसे आगे रखा है. सबा सनी का साथ पाकर बेहद खुश हैं. सनी और सबा की शादी से दोनों का परिवार काफी खुश हैं. सबा जहां यूट्यूबर हैं, वहीं सनी बिजनेसमैन हैं. वे मौदहा से हैं. सबा और सनी की शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे. सबा की शादी में उनके भाई-भाभी शोएब और दीपिका बेहद इमोशनल हुए. सबा की बात करें तो वे इंडिपेंडेंट हैं. यूट्यूब के जरिए वे काफी पैसा कमाती हैं. सबा की नेटवर्थ 2-3 करोड़ बताई जाती है.

Advertisement

हमारी तरफ से सबा और सनी को खुशहाल जिंदगी के लिए ढेरों बधाई. उनका ये प्यार हमेशा बना रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement