Advertisement

Bigg Boss 15 में अपनी शादी छोड़कर आईं पंजाबी सिंगर Afsana Khan, जानें एंट्री से पहले क्यों आया था पैनिक अटैक?

अफसाना खान ने सलमान खान के सामने खुलासा किया कि वो अपनी शादी छोड़कर बिग बॉस 15 में आई हैं. अफसाना ने बताया कि नवंबर में उनकी शादी होने वाली है. लेकिन उनके मंगेतर ने उन्हें अब बिग बॉस के बाद शादी करने के लिए कहा है.

अफसाना खान अफसाना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST
  • बिग बॉस 15 का हुआ आगाज
  • शो में हुई सिंगर अफसाना खान की एंट्री
  • शादी छोड़कर बिग बॉस में आई हैं अफसाना खान

'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है...', इस ब्लॉकबस्टर गाने में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली सिंगर अफसाना खान ने बिग बॉस 15 के घर में एंट्री कर ली है. अफसाना खान पंजाबी प्लेबैक सिंगर हैं, जिनकी शो में एंट्री को लेकर पहले से ही काफी बज बना हुआ है. बता दें कि बिग बॉस 15 में शामिल होने से पहले अफसाना खान को अचानक पैनिक अटैक आया था, लेकिन सिंगर ने अब शो में एंट्री कर ली है और धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

कब और क्यों आया था अफसाना खान को पैनिक अटैक?
दरअसल, तितलियां वरगा फेम सिंगर अफसाना खान बिग बॉस 15 में एंट्री करने से पहले मुंबई के होटल में क्वारनटीन में थीं. इस दौरान अचानक सिंगर को पैनिक अटैक आ गया था, जिसके बाद शो के मेकर्स ने उन्हें तुरंत मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाईं. पैनिक अटैक आने के बाद अफसाना ने शो से बैकआउट कर लिया था और पंजाब वापस लौट गई थीं. 

बाद में ठीक महसूस करने के बाद अफसाना ने दोबारा से शो का हिस्सा बनने का फैसला किया. अफसाना की अब बिग बॉस 15 में धमाकेदार एंट्री हो गई है और स्टेज पर ही अफसाना ने बता दिया कि वो सब पर भारी पड़ने वाली हैं. 

Bigg Boss 15 के अंधेरे जंगल में कंटेस्टेंट्स का स्वागत, डर के मारे सबकी निकली चींखे 

Advertisement

Bigg Boss 15 में पहली बार 'विश्वसुंत्री' की एंट्री, जानें कौन हैं और कैसे करेंगी कंटेस्टेंट्स की मदद? 

 शादी छोड़कर बिग बॉस 15 में आईं अफसाना खान
अफसाना खान ने सलमान खान के सामने खुलासा किया कि वो अपनी शादी छोड़कर बिग बॉस 15 में आई हैं. अफसाना ने बताया कि नवंबर में उनकी शादी होने वाली है. लेकिन उनके मंगेतर ने उन्हें अब बिग बॉस के बाद शादी करने के लिए कहा है. अफसाना ने यह भी बताया कि वो प्यार के बिना नहीं रह सकती हैं और शादी करना उनकी जिंदगी में बहुत मायने रखता है. इस दौरान चुटकी लेते हुए अफसाना ने सलमान खान से भी कहा कि वो भी शादी कर लें. 

वहीं, बिग बॉस 15 के प्रीमियर डे पर बीते दिन 13 कंटेस्टेंट्स की शो में एंट्री हो चुकी हैं, जिनमें से दो कंटेस्टेंट्स को असली जंगल में भेजा गया है और बाकी कंटेस्टेंट्स को मुख्य घर में. आज के एपिसोड में बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल की एंट्री कराई जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement