Advertisement

क्यों पहले ही हफ्ते से हिना खान-शिल्पा शिंदे का 'कॉपी वर्जन' लग रहीं दिव्या? क्या प्रियांक शर्मा की Tips का है असर

संडे का वार एपिसोड में करण जौहर ने दिव्या और प्रतीक को यह कहकर चेताया कि बिग बॉस एक रियलिटी शो है. वो लोग अपनी स्क्रिप्ट ना बनाएं. करण ने  दिव्या को साफ कहा कि वो प्रतीक संग लड़ाई लड़कर शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता का कॉपी वर्जन न बनें.

दिव्या अग्रवाल दिव्या अग्रवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST
  • दिव्या बीबी ओटीटी की कंटेस्टेंट्स हैं
  • दिव्या की शो में ज्यादातर लोगों के साथ लड़ाई चल रही है
  • करण जौहर ने दिव्या की लगाई थी क्लास

रियलिटी शोज की क्वीन दिव्या अग्रवाल ने जिस दिन से बिग बॉस के घर में एंट्री की है, वो उसी समय से लाइमलाइट में हैं. हालांकि, दिव्या की चर्चा पॉजिटिव चीजों से ज्यादा उनके नेगेटिव बिहेवियर की वजह से हो रही है. शमिता शेट्टी को 'बॉसी' का टैग देने वाली दिव्या पहले दिन से ही कंटेस्टेंट्स पर अपना रोब जमाते हुए नजर आ रही हैं. दिव्या की इस आदत से सिर्फ बिग बॉस के घर में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग दो ग्रुप में बंट गए हैं. कुछ लोग उन्हें फेवर कर रहे हैं, तो कुछ लोग उनके रूड बिहेवियर के लिए उनको जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. 

Advertisement

दिव्या ने अपनाया शिल्पा शिंदे का गेम प्लान?
दिव्या ने शो में एंट्री करते ही प्रतीक सहजपाल से भिड़ना शुरू कर दिया था. प्रतीक संग दिव्या की लड़ाई कंटेस्टेंट्स समेत सोशल मीडिया यूजर्स और यहां तक की शो के होस्ट करण जौहर को भी पूरी तरह से फेक लगी. शो के प्रीमियर के दिन प्रतीक ने दिव्या को अपनी बहन बताया था और दिव्या भी शो में ये कहते सुनी गई हैं कि वो प्रतीक को अपना भाई मानती हैं. ऐसे में दोनों को बिना किसी बात के लड़ते देखना फैंस को समझ नहीं आया. 

वहीं, संडे का वार एपिसोड में करण जौहर ने दिव्या और प्रतीक को यह कहकर चेताया कि बिग बॉस एक रियलिटी शो है. वो लोग अपनी स्क्रिप्ट ना बनाएं. करण ने  दिव्या को साफ कहा कि वो प्रतीक संग लड़ाई लड़कर शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता का कॉपी वर्जन न बनें. ऑडियंस वो सब पहले देख चुकी है और अब उन्हें कुछ नया करना चाहिए.

Advertisement

बहन रिया की शादी के बाद काम पर लौटीं सोनम कपूर, ड्रेसिंग रूम से शेयर किया BTS वीडियो 


सलमान-करण के बाद अब Rekha की होगी बिग बॉस में एंट्री, मेकर्स देंगे ये बड़ी जिम्मेदारी? 

हिना खान के गेम से दिव्या की गेम कितनी सिमिलर?
दिव्या शो में पहले दिन से जिस तरह का एटीट्यूड दिखा रही हैं, उसे देखकर कई यूजर्स ने कहा कि वो हिना खान को कॉपी कर रही हैं. हिना खान की तरह दिव्या शो में अपने करियर अचीवमेंट्स के बारे में बाते करती देखी गई हैं. शो में उनके ड्रेसिंग सेंस को भी लोग हिना खान से कंपेयर कर रहे हैं. हिना खान की तरह दिव्या हर किसी से शो में भिड़ती हुई नजर आ रही हैं. 

क्या प्रियांक की टिप्स को दिव्या कर रहीं फॉलो?

वहीं, शो में एंट्री करने से पहले दिव्या ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बिग बॉस में अपने एक्स बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा से एडवाइस और टिप्स लेकर जा रही हैं. बता दें कि प्रियांक शर्मा बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं. प्रियांक हिना खान वाले सीजन में ही बिग बॉस में शामिल हुए थे और हिना संग उनकी दोस्ती काफी अच्छी थी. अभी भी हिना और प्रियांक अच्छे दोस्त हैं. 

Advertisement

ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या दिव्या प्रियांक शर्मा की टिप्स और एडवाइस को ध्यान में रखकर अपना गेम खेल रही हैं और किसी दूसरे कंटेस्टेंट्स की तरह बनकर अपनी पर्सनालिटी को हाइलाइट करना चाहती हैं या फिर वो असल में ऐसी ही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement