Advertisement

करण जौहर पर क्यों लग रहा शमिता के लिए 'Biased' होने का आरोप, क्या शिल्पा से दोस्ती है वजह?

यूजर्स का यह भी कहना है कि करण किसी को जवाब देने का मौका ही नहीं देते हैं, लेकिन जब बात शमिता की आती है तो वो उनकी पूरी बात सुनते हैं और एक्ट्रेस की बातों को जस्टिफाई भी करते हैं.

करण जौहर और शमिता शेट्टी करण जौहर और शमिता शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • करण बीबी ओटीटी के होस्ट हैं
  • करण पर बायस्ड होने के आरोप लग रहे हैं
  • शमिता शो में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं

बिग बॉस ओटीटी को शुरू हुए अभी सिर्फ दो ही हफ्ते गुजरे हैं और शो के होस्ट करण जौहर सवालों के घेरे में आ गए हैं. करण की होस्टिंग को लेकर पहले जहां कई लोग एक्साइटेड थे, तो वहीं पहले संडे का वार एपिसोड के बाद से ही यूजर्स ने उन पर बायस्ड होने का आरोप लगा दिया है. सोशल मीडिया पर करण जौहर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि वो एक बायस्ड होस्ट हैं. 

Advertisement

क्या सच में शमिता के लिए बायस्ड हैं करण?
शो के पहले और दूसरे संडे का वार एपिसोड में करण ने दिव्या अग्रवाल को जमकर फटकार लगाई. लेकिन दूसरी ओर करण शमिता को डिफेंड करते हुए और उन्हें सपोर्ट करते हुए भी देखे गए. दूसरे संडे का वार एपिसोड में जीशान खान ने जब अपने अपशब्दों के लिए करण को सॉरी कहा तो उन्होंने जीशान की बात सुनने से साफ इनकार कर दिया. लेकिन उसी समय जब निशांत को बेमतलब गाली देने के लिए शमिता ने सॉरी बोला तो करण ने शमिता के सॉरी को फौरन मान लिया और मामले को वहीं खत्म कर दिया. 

यूजर्स का यह भी कहना है कि करण किसी को जवाब देने का मौका ही नहीं देते हैं, लेकिन जब बात शमिता की आती है तो वो उनकी पूरी बात सुनते हैं और एक्ट्रेस की बातों को जस्टिफाई भी करते हैं. टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने भी करण जौहर को बायस्ड बताया और उनपर तंज करते हुए अपने एक ट्वीट में कहा कि करण के सामने सिर्फ शमिता शेट्टी को ही बोलने की इजाजत होती है. 

Advertisement

 मांग में टीका-हाथों में कलीरें, मनीष मल्होत्रा के लहंगे में दुल्हन बन कृति सेनन ने बिखेरा जलवा 

क्या शिल्पा से दोस्ती है शमिता को फेवर करने की वजह?
पहले संडे का वार एपिसोड के बाद करण जौहर को सोशल मीडिया पर लोगों ने शमिता शेट्टी के लिए बायस्ड बताकर काफी ट्रोल किया था. ट्रोलिंग के बाद करण जौहर ने इस हफ्ते के एपिसोड में अपनी सफाई देते हुए कुबूला कि वो शमिता को उनके करियर की शुरुआत से ही जानते हैं. करण ने यह भी कहा कि वो शमिता की पूरी फैमिली को जानते हैं. बता दें कि करण की शिल्पा शेट्टी से खास बॉन्डिंग है. करण और शिल्पा एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. ऐसे में कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या शिल्पा शेट्टी की बहन होने की वजह से शमिता को करण फेवर कर रहे हैं?

ऐसा सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स का मानना नहीं है, बल्कि दिव्या अग्रवाल भी ये कहती हुई देखी गई हैं कि क्योंकि शमिता बॉलीवुड इंडस्ट्री से आती हैं इसलिए उनकी हर बात को सही माना जाता है और वहीं चीज वो करती हैं तो उन्हें फटकार लगाई जाती है. इस हफ्ते के एपिसोड के बाद जीशान खान और मिलिंद गाबा ने भी साफ शब्दों में करण जौहर को बायस्ड बताया है. 

Advertisement

ब्राउन दाढ़ी-लंबे बाल, 'टाइगर 3' के सेट से सलमान का फर्स्ट लुक वायरल, पहचानना हुआ मुश्किल 

करण पर पहले भी लग चुके हैं फेवरेटिज्म के आरोप

करण जौहर पहली बार बिग बॉस का हिस्सा बने हैं और दो ही एपिसोड होस्ट करने के बाद वो आरोपों के घेरे में आ गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर सेलेब्स तक कई लोग करण को शमिता के लिए बायस्ड मानते हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब करण पर बॉलीवुड सेलेब्स को फेवर करने का आरोप लगा है. इससे पहले भी फिल्मों में बड़े स्टार्स के बच्चों को लेने के चलते करण ट्रोल हो चुके हैं. हालांकि, अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड्स में करण शमिता के लिए कैसा बिहेवियर अपनाते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement