
कृष्णा अभिषेक के द कपिल शर्मा शो से ना जुड़ने की वजह आखिरकार सामने आ ही गई है. खबरे हैं कि कपिल शर्मा शो सितंबर से आपके टीवी स्क्रीन्स पर वापसी करने जा रहा है. फैंस को फिर से लाफ्टर का डबल डोज मिलेगा. लेकिन इसी के साथ दर्शकों के बीच कहीं ना कहीं निराशा भी थी. क्योंकि कृष्णा अभिषेक इस शो में नजर नहीं आने वाले हैं. कई कयास लगाए गए, पर आखिरकार कृष्णा ने खुद इस राज से पर्दा उठा दिया है कि वो इस शो के आने वाले सीजन का हिस्सा क्यों नहीं बन रहे हैं.
शो में नहीं दिखेगा सपना का पार्लर
सपना के कैरेक्टर से कृष्णा हाउसहोल्ड नेम बन गए थे. जाहिर है शो में हर कोई सपना के किरदार को बेहद मिस करने वाला है. कृष्णा अभिषेक अपनी कॉमिक टाइमिंग से शो में अलग ही जान डाल देते थे. कृष्णा खुद भी मानते हैं कि सपना के कैरेक्टर ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है. कृष्णा ने बताया कि कॉन्ट्रेक्चुअल इश्यू की वजह से उन्हें इस शो से बाहर होना पड़ा है. वो खुद भी इस अवसर को मिस करेंगे.
ये थी असल वजह
शो से जुड़े एक करीबी ने बताया कि- ''शो के मेकर्स और कृष्णा ने बहुत कोशिश की चीजें ठीक हो जाएं. सबसे बड़ी वजह उनकी फीस थी. शो के मेकर्स और उनके बीच पैसों दिक्कत आ रही थी. जिस वजह से उन्हें शो से बाहर होना पड़ा. हालांकि हम अब भी दुआ कर रहे हैं कि ये दिक्कत दूर हो जाए और कृष्णा शो पर वापसी करें. लेकिन हम आगे का अभी कुछ नहीं कह सकते हैं.''
इस बीच ये अफवाहें थीं कि कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा के बीच के मतभेद उनके शो छोड़ने की वजह थी. इस बात पर सोर्स ने कहा कि ''ये बिल्कुल बकवास बात है. कृष्णा मॉनिटरी डिफरेंस की वजह से शो नहीं कर पा रहे हैं. कपिल इस शो के प्रोड्यूसर नहीं हैं. उनकी खुद की भी एक फीस निर्धारित है. उनके और कृष्णा के बीच में मतभेद की बातें बिल्कुल बेसलेस है. ये सब पैसों की बात है. कपिल और कृष्णा एक दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं.''
वैसे अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं है. हो सकता है ये सारे विवाद थम जाएं और कृष्णा शो पर धमाकेदार एंट्री करते दिखे. हम भी यही उम्मीद करते हैं. अभी तक मेकर्स या कपिल शर्मा की तरफ से शो के डेट को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. रिपोर्ट की मानें तो शो सितंबर तक शुरू हो सकता है. शो की कास्ट में कपिल शर्मा के साथ कृष्णा अभिषेक, सुदेश लाहिड़ी, चंदन प्रभाकर और सुमोना चक्रवर्ती नजर आने वाले हैं. कपिल की एक फिल्म भी आने वाली है जिसके लिए उन्होंने वजन भी घटाया है. इसकी तस्वीर उन्होंने हाल ही में शेयर की है.
शो बंद होने के बाद पूरी टीम कपिल शर्मा के साथ वर्ल्ड टूर पर थी. टीम ने अमेरिका और कनाडा में भी शोज किए, जो कि काफी हिट साबित हुए. हाल ही में खबर आई थी कि शो के लिए नए कलाकारों की भी खोज की जा रही है.