
टीवी के पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में कपिल शर्मा और सोनू सूद शानदार शुक्रवार में थोड़ी मस्ती और सवाल-जवाब करते नजर आने वाले हैं. सोनू सूद के साथ मिलकर कपिल शर्मा बच्चन साहब के शो पर खूब हंसी-मजाक करते नजर आएंगे. शो के मेकर्स ने एक के बाद एक कई प्रोमो शेयर किए हैं, जिसमें कपिल शर्मा और सोनू सूद शायराना अंदाज में भी नजर आए. वहीं, कॉमेडियन शो को होस्ट भी करते दिखाई दिए.
एक के बाद एक प्रोमो हो रहे रिलीज
अमिताभ बच्चन, सोनू सूद से कहते हैं कि हमें आपका शायराना अंदाज अच्छा लगता है. हमें भी कुछ बोलकर बताइए. इसके अलावा अमिता, कपिल शर्मा सो महिला बनने के लिए भी कहते हैं. सोनू सूद, अमिताभ बच्चन के सामने अपनी लाइन्स भूल जाते हैं. ऐसे में कपिल शर्मा उनसे हंसी-मजाक करते दिखाई देते हैं. इसके बाद एक और प्रोमो सामने आता है, जिसमें कपिल शर्मा शो के होस्ट बनकर कुछ चीजें कहते नजर आए.
कपिल शर्मा कहते हैं कि इस शो का होस्ट बच्चन साहब के अलावा कोई और हो ही नहीं सकता. इसके साथ ही कपिल शर्मा इसके पीछे का कारण भी बताते हैं. वह कहते हैं कि इनको देखकर लगता है कि यह किसी को करोड़पति बना भी सकते हैं. वहीं, अगर मैं होऊंगा तो सामने वाले को लगेगा कि हम उल्टा उससे निकाल रहे हैं. इसपर सोनू सूद कहते हैं कि अगर कपिल आप शो को होस्ट करेंगे तो शो का नाम होगा 'मैं बनूंगा करोड़पति'.
अमिताभ से बोले कपिल- 'जब-जब बुलाते हैं, मार्केट वैल्यू बढ़ जाती है'
इसके अलावा कपिल शर्मा का अमिताभ बच्चन उनके देरी से आने पर भी मजाक उड़ाते दिखाई देते हैं. एक प्रोमो में बच्चन साहब कपिल से कहते हैं, 'आज ये एकदम सही वक्त पर आये हैं. हमें आपको 12 बजे मिलना था. ठीक 4.30 बजे आ गये आप.' बिग बी की बात सुनकर कपिल और सोनू सूद जोरो से हंसने लगते हैं. प्रोमो में कपिल शर्मा, अमिताभ बच्चन से ये भी कहते हैं कि 'जब-जब वो बुलाते हैं, मार्केट में उनकी वैल्यू बढ़ जाती है.'