Advertisement

एक्टिंग छोड़ने को लेकर उड़ी खबरों से परेशान Ratan Raajput, क्यों बोलीं- प्लीज मुझे काम दो

दो साल पहले देश में कोरोना वायरस ने दस्तक दी और उधर कई एक्टर्स को काम मिलना बंद हो गया. काफी वक्त से रतन राजपूत भी इंडस्ट्री से नदारद दिख रही थीं. फिर उनके यूट्यूब चैनल से पता चला कि वो इन दिनों खेती में व्यस्त हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने खेती करने की वजह भी शेयर की है.

रतन राजपूत रतन राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो फेम रतन राजपूत (Ratan Raajput) एक बार फिर सुर्खियो में हैं. रतन राजपूत अब सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं रहीं. वो एक्टर होने के साथ-साथ व्लॉगर और किसान भी बन चुकी हैं. रतन को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत सी खबरें शेयर की जा रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रतन ने एक्टिंग छोड़ किसानी शुरू कर दी है. इन सारी खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए रतन ने उनके करियर की सच्चाई बताई है. 

Advertisement

क्या रतन राजपूत ने छोड़ दी इंडस्ट्री?
इधर दो साल पहले देश में कोरोना वायरस ने दस्तक दी और उधर कई एक्टर्स को काम मिलना बंद हो गया. काफी वक्त से रतन राजपूत भी इंडस्ट्री से नदारद से दिख रही थीं. फिर उनके यूट्यूब चैनल से पता चला कि वो इन दिनों खेती में व्यस्त हैं. एक एक्ट्रेस को खेती करता देख सबको लगा कि उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी है. पर सच ये नहीं है. 

अपने नये व्लॉग में रतन राजपूत सोशल मीडिया पर शेयर हो रही खबरों के बारे में बात करते हुए कहती हैं, ऐसे क्यों लिख दिया कि मेरे पास काम नहीं है. इसलिये खेती कर रही हूं. क्या एक एक्टर एक्टिंग और किसानी साथ नहीं कर सकता? आगे बात करते हुए वो कहती हैं कि उनके पास जमीन एक टुकड़ा भी नहीं है. वो दूसरे किसानों के खेतों में खेती करती हैं. खेती करना उनका जुनून है. इससे उन्हें खुशी मिलती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है. 

Advertisement

करती रहेंगी एक्टिंग
खुद के बारे में उड़ रही अलग-अलग खबरों पर रिएक्ट करते हुए रतन राजपूत कहती हैं कि वो एक्टिंग कभी नहीं छोड़ेंगी. टेलीविजन शोज वो अगले साल करेंगी, क्योंकि इस साल उन्हें ट्रैवल करना है. लेकिन हां इस वक्त वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही सीरीज और फिल्मों से काफी खुश हैं. इसलिये उनका सीरीज करने का मन है. वीडियो के अंत में रतन प्रोड्यूसर से काम मांगते हुए कहती हैं कि मुझे काम दो. ये काम उन्होंने खुशी-खुशी मांगा है. पर इसका मतलब ये नहीं है कि उनके पास करने के लिये कुछ नहीं है. 

रतन राजपूत आज जो भी कर रही हैं और उनके पास जो भी है वो उससे बेहद खुश हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लोगों से उनके बारे में गलत खबरें ना उड़ाने की भी गुजारिश की है. उम्मीद है कि रतन फैंस को ज्यादा इंतजार ना करा कर जल्द ही टीवी या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आयेंगीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement