Advertisement

बंद होने जा रहा ये है मोहब्बतें? दिव्यांका ने दिया ये जवाब

ये है मोहब्बतें शो होगा बंद या नहीं, दिव्यांका त्रि‍पाठी ने दिया इस सवाल का जवाब.

दिव्यांका त्र‍िपाठी दिव्यांका त्र‍िपाठी
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 16 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

पिछले कुछ दिनों से ये है मोहब्बतें शो के जल्द बंद होने को लेकर चर्चा छाई हुई है. जब से शो की कहानी में लीप और कई बदलाव किए गए, तभी से कुछ फैन्स इस शो को बंद करने की डिमांड कर रहे थे. तो क्या वाकई ये शो बंद होने जा रहा है? आइए जानें शो की स्टार दिव्यांका त्रि‍पठी ने इस सवाल के जवाब में क्या कहा?

Advertisement

Ex की बात करते हुए रो पड़ीं दिव्यांका, ब्रेकअप के बाद ऐसा हुआ था हाल

दिव्यांका ने स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जहां तक शो को बंद करने का सवाल है तो इस शो की एक्ट्रेस के नाते मेरे मन में सबसे पहले एक ही सवाल उठा, क्यों? अब तक सबसे ज्यादा एपिसोड पूरे करने वाले इस हिट शो को लेकर ऐसा क्यों कहा जा रहा है. ये वो शो है जो 1500 एपिसोड पूरे कर चुका है और कई नए शोज के ऑन एयर होने के बावजूद दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है.

दिव्यांका त्रिपाठी की 'बेटी' 12वीं में पास, एक्ट्रेस ने दिया सरप्राइज

दिव्यांका ने इस इंटरव्यू में #EndYHM का जिक्र भी किया. ये हैशटैग ये है मोहब्बतें क बंद करने को लेकर इंटरनेट पर खूब ट्रेंड हुआ था. दिव्यांका ने इस बारे में कहा कि जरूरी नहीं है कि जो हैशटैग ट्रेंडि‍ंग में है वो सही दिशा में ट्रेंड हो रहा है. और अगर कोई चीज गलत होती है तो आप उस खत्म करने की बजाए  उसमें सुधार लाने की कोशि‍श करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement