Advertisement

टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे को रिहर्सल के दौरान लगी चोट, आईसीयू में भर्ती

फेस्टिव इवेंट के लिए रिहर्सल करते वक्त टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे की मांसपेशियों में गंभीर चोट आ गई जिसकी वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा.

अनिरुद्ध दवे अनिरुद्ध दवे
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

टीवी सीरियल 'यारों का टशन' में रोबोट के किरदार में नजर आने वाले अनिरुद्ध दवे आईसीयू में भर्ती हैं. दरअसल, फेस्टिव इवेंट के लिए रिहर्सल करते वक्त उनकी मांसपेशियों में गंभीर चोट आ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल में जब अनिरुद्ध को एडमिट किया गया तब उन्हें तेज बुखार था. रिपोर्ट्स का कहना है कि उनकी मांसपेशियां फट गई हैं, जिसकी वजह से फिलहाल वह बिना सपोर्ट के चल नहीं पाएंगे. अगर यह रिकवर नहीं हुआ तो उनके घुटनों की सर्जरी की जाएगी.

Advertisement

शो के लीड की हालत गंभीर होने से अब सीरियल के मेकर्स दुविधा में हैं. दरअसल, इस शो के एडवांस एपिसोड तैयार नहीं हैं और इसी वजह से क्रिएटिव टीम अब अनिरुद्ध की कमी पूरी करने के लिए स्क्रीप्ट में बदलाव कर रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, शो के प्रोड्यूसर धीरज कुमार ने बताया कि अब हम ग्राफिक वाइ.ए.आर.ओ (YARO) दिखाने वाले हैं. अनिरुद्ध इसके लिए डायलॉग्स के ऑडियो भेजेंगे. ऐसी उम्मीद है कि वह पांच दिनों में फिर से शूटिंग शुरू करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement