Advertisement

‘त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता’ शहनाज गिल के डायलॉग का म्यूजिक वीडियो वायरल

वीडियो में शहनाज गिल दुखी मन से बोलती दिख रही हैं क्या करूं में मर जाऊं. वहीं विशाल आदित्य सिंह उन्हें पानी पिला रहे हैं और शांत करा रहे हैं. फिर शहनाज बोलती है तुम्हारी फीलिंग तुम्हारी. तुम्हारा कुत्ता टॉमी और हमारा कुत्ता कुत्ता. इसी के बाद यशराज ने इस पर ढोल की धुन सेट करते हुए शानदार म्यूजिक लगाया है.

शहनाज गिल शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

'रसोड़े में कौन था?" डायलॉग पर रैप सॉन्ग बनाने वाले म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं. वो जो भी क्रिएशन बनाते हैं वो वायरल हो जाती है. अब उन्होंने शहनाज गिल के एक डायलॉग पर म्यूजिक बनाया है. जो चर्चा में बना हुआ है. वीडियो को 16 लाख (खबर लिखे जाने तक) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

वीडियो में क्या है?
वीडियो में शहनाज गिल दुखी मन से बोलती दिख रही हैं क्या करूं मैं मर जाऊं. शहनाज बोलती है तुम्हारी फीलिंग तुम्हारी. तुम्हारा कुत्ता टॉमी और हमारा कुत्ता कुत्ता (त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता). वहीं विशाल आदित्य सिंह उन्हें पानी पिला रहे हैं और शांत करा रहे हैं. इसी के बाद यशराज ने इस पर ढोल की धुन सेट करते हुए शानदार म्यूजिक लगाया है. शहनाज के इस डायलॉग के साथ यशराज की बीट्स कमाल कर रही हैं. 

बता दें कि ये सीन बिग बॉस 13 का है, जब शहनाज गिल काफी दुखी हो जाती हैं और रोते हुए ये बोलती हैं. शहनाज का ये डायलॉग पहले से ही काफी चर्चा में है. इस पर कई मीम्स बन चुके हैं.


देखें: आजतक LIVE TV  
 

यशराज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- Tommy. दुख, दर्द, आंसू, फीलिंग. शहनाज गिल किसी भी भाषा में पंजाबी बोल सकती हैं. मैं इसे मिल कैसे कर सकता हूं. #yashrajmukhate #shehnaazgill #biggboss #dialoguewithbeats #bhangra #tommy #feelings

Advertisement

बता दें कि स्टार प्लस के सीरियल 'साथ निभाना साथिया' के डायलॉग पर यशराज ने फनी रैप बनाया था, जो सभी की जुबान पर चढ़ गया था. इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुराग कश्यप, एक्टर वरुण धवन, राजकुमार जैसे कलाकारों ने भी पसंद किया था. इस वीडियो के बाद वो रातोरात स्टार बन गए थे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement