Advertisement

'ये है मोहब्बतें' की ये एक्ट्रेस अब करेगी बार डांसर का रोल

ये है मोहब्बतें में नजर आ चुकी एक्ट्रेस कनिशा मल्होत्रा अब एक शॉर्ट फिल्म में बार डांसर को रोल करेंगी.

कनिशा मल्होत्रा कनिशा मल्होत्रा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

'ये है मोहब्बतें' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस कनिशा मल्होत्रा अब एक शॉर्ट फिल्म में बार डांसर को रोल करेंगी. एक घंटे की इस फिल्म का नाम 'डांस बार' है, जिसे दीपक पांडे डायेरक्ट कर रहे हैं.

कनिशा ने एक बयान में कहा- 'मैं रूबी का रोल प्ले कर रही हूं. रूबी डांस बार में काम करती है. वो यहां से निकलना चाहती है. उसका सपना है कि उसके पास बड़ा घर, गाड़ी और पैसे हों. मैंने पहले जैसे किरदार निभाए हैं, यह उनसे बहुत अलग है.'

Advertisement

VIDEO: दिव्यांका त्रिपाठी के बाद इस सिंगर का एलियन डांस वायरल

फिल्म में सुधांशु पांडे, पूनम राजपूत और नियती जोशी भी हैं.

कनिशा ने कहा- 'यह फिल्म एक नए OTT प्लेटफॉर्म Firestix पर 15 अगस्त से 1 सितंबर के बीच रिलीज होगा.'

सेट पर कैसा बर्ताव करती हैं दिव्यांका? को-स्टार का खुलासा

कनिशा ने 'P.O.W: बंदी युद्ध के', 'महारक्षक: देवी', 'अगर तुम साथ हो' और 'सीआईडी' जैसे शोज में काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement