Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है की गायु ने छोड़ा शो, कहा-कोई भविष्य नहीं

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से केरेक्टर्स के निकलने का सिलसिला जारी है. शो की लीड अक्षरा (हिना खान), नैतिक (करण मेहरा), नक्ष (रोहन मेहरा) के बाद अब गायु (कांची सिंह) का नंबर है.

कांची सिंह कांची सिंह
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से केरेक्टर्स के निकलने का सिलसिला जारी है. शो की लीड अक्षरा (हिना खान), नैतिक (करण मेहरा), नक्ष (रोहन मेहरा) के बाद अब गायु (कांची सिंह) का नंबर है.

कांची शो में नक्ष और नायरा की कजिन बहन का किरदार निभाती हैं. लेकिन अब कांची ने शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है.

Advertisement

कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड ने सुनील ग्रोवर को किया ट्वीट, कहा- शो में वापस आ जाओ

दरअसल शो में अभी फोकस कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) पर है और गायु के केरेक्टर को पूरी तरह से साइडलाइन कर दिया गया है.

कांची ने एक वेबसाइट को यह न्यूज कंफर्म करते हुए कहा- हां, मैंने शो छोड़ दिया है. इस शो में मुझे मेरा कोई भविष्य नजर नहीं आता. मैं अपने किरदार से खुश नहीं हूं.

कपिल शर्मा के शो का होगा मेकओवर, टीम से जुड़ा ये फिल्मी नाम

कांची ने बताया कि उन्होंने शो के मेकर्स को भी अपनी चिंता बताई, लेकिन वो इस बारे में ज्यादा कुछ कर नहीं पाए.

कांची अभी नोटिस पीरियड सर्व कर रही हैं और सितंबर में अपना लास्ट एपिसोड शूट करेंगी. हालांकि यह कंफर्म नहीं है कि उनका लास्ट शूट सितंबर में ही होगा, आज से कभी भी उनका रोल खत्म हो सकता है.

Advertisement

कांची इस शो का अहम हिस्सा थीं और उन्हें लोगों ने बहुत पसंद भी किया था. वो टीवी पर बहुत फेमस हैं और सोशल मीडिया पर उनके बहुत सारे फॉलोअर्स हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement