
ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों सेलिब्रेशन का माहौल है. दरअसल, शो में कार्तिक (मोहसिन खान) और सीरत (शिवांगी जोशी) की सगाई की तैयारियां चल रही हैं. सभी लोग एक रिजॉर्ट आए हैं, जहां पर सगाई का जश्न मनाया जाएगा. अब शो से जुड़े कई वीडियो सामने आ गए हैं. इन वीडियोज में कार्तिक और नायरा सगाई के लिए पूरी तरह ड्रेसअप दिख रहे हैं.
कार्तिक-सीरत की सगाई का जश्न
सगाई में वो दोनों लाइट कलर की ड्रेसेज पहने नजर आ रहे हैं. कार्तिक और सीरत की जोड़ी अच्छी लग रही है साथ में. एक वीडियो में शिवांगी जोशी डांस करती नजर आ रही हैं. इसके अलावा एक वीडियो में घर की सारी लेडीज एक साथ डांस कर रही हैं. कार्तिक और सीरत का भी साथ में डांस काफी मजेदार है.
मालूम हो कि शो में करण कुंद्रा (रणवीर) की भी एंट्री हो चुकी है. वो सीरत के पहले प्यार का किरदार निभा रहे हैं. सीरत और रणवीर एक दूसरे से प्यार करते थे. शादी करने जा रहे थे. लेकिन रणवीर सीरत को मंदिर में शादी के लिए बुलाकर खुद नहीं आता है. वो सीरत को धोखा देता है. अब सीरत रणवीर को पूरी तरह से भूलने की कोशिश में लगी है. वहीं दूसरी तरफ दिखाया जा रहा है कि रणवीर सीरत के प्यार में आज भी तड़प रहा है. हालांकि, सीरत को रणवीर ने धोखा क्यों दिया, क्या मजबूरी रही इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.
ऐसी भी खबरें हैं कि कार्तिक और सीरत की सगाई में रणवीर पहुंचेगा, जिसके बाद कार्तिक और सीरत की सगाई रुक जाएगी. शो से जुड़ा एक प्रोमो भी सामने आया था. इसमें कार्तिक सीरत को रणवीर के पास जाने के लिए बोलता है. शो में आने वाले दिनों में जबरदस्त धमाल देखने को मिलेगा.