Advertisement

ये है मोहब्बतें: आद‍ित्य के बाद अब इस लीड एक्टर की होगी मौत

टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में इन द‍िनों 8 महीने की लीप के बाद नई कहानी दिखाई जा रही है. शो की नई कहानी में इशिता ने अपने बेटे आद‍ित्य को मार दिया है और वो परिवार से अलग रह रही हैं.

'ये है मोहब्बतें' 'ये है मोहब्बतें'
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में इन द‍िनों 8 महीने की लीप के बाद नई कहानी दिखाई जा रही है. शो की नई कहानी में इशिता ने अपने बेटे आद‍ित्य को रोशनी की जान बचाने की वजह से मार दिया है. पूरा पर‍िवार इश‍िता को आद‍ित्य का कातिल मानता है. इशि‍ता इन दिनों अपने परिवार से अलग रह रही हैं.

सीर‍ियल में नया ड्रामा लाने के लिए कई बदलाव भी किए गए हैं. लेकिन सीरियल में एक बड़ा ट्व‍िस्ट आने वाला है. शो में जल्द एक लीड किरदार की मौत द‍िखाई जाएगी. ये मौत होगी रोशनी की. र‍िपोर्ट्स के मुताबिक जल्द शो में रोशनी शो में आद‍ित्य के बच्चे की मां बनने वाली हैं. रोशनी का ख्याल इन दिनों इश‍िता रख रही हैं. जल्द शो में रोशनी की ड‍िलीवरी का सीन दिखाया जाना है, इसी दौरान रोशनी की मौत हो जाएगी. रोशनी के जाने के बाद आद‍ित्य के बच्चे की कस्टडी के लिए रमन भल्ला कोर्ट में केस करेंगे. एक बार फिर रमन - इश‍िता के बीच जमकर लड़ाई होने वाली है.  

Advertisement

'ये है मोहब्बतें' में बड़ा ट्विस्ट, इस वजह से जेल जाएंगी इशिता

शो में इन दिनों हाई लेवल ड्रामा देखने को मिल रहा है. लेकिन ये ड्रामा फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर शो को बंद करने की मांग भी हुई थी. इसके जवाब में शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने दर्शकों को करारा जवाब दिया. एकता कपूर ने फैन्स के इस तरह के रवैये को देखते हुए साफ शब्दों में कहा, 'अगर शो पसंद नहीं है तो उसे देखना बंद कर दें,

शो की कहानी ऑडियंस के हिसाब से नहीं बुनी जा सकती.' सोशल मीडिया पर 'ये है मोहब्बतें' शो को बंद करने को लेकर छिड़ी इस मुहि‍म से दुखी एकता ने लिखा,  'सबसे पहले में अपने दोस्तों से ये कहना चाहती हूं कि #EndYHM हैशटैग ट्रेंड करने से पहले इसे देखना बंद करें. हर कहानी दर्शकों की इच्छा के मुताबिक नहीं चलेगी. मैं अपने टीवी दर्शकों से प्यार करती हूं मैं आपकी राय का सम्मान करती हूं, लेकिन हमारे क्र‍िएटिव एक्सपर्ट रेटिंग्स और टीवी के रूल्स के मुताबिक काम करते हैं. ये शो हर एक फैन ग्रुप्स के लिए है.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस शो को ऑफ एयर करने की वजह इस शो में चल रहा मौजूदा ट्रैक है जो दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement