Advertisement

'ये हैं मोहब्‍बतें' में कुछ इस तरह मिलेंगे इशिता और रमन

रमन-इशिता की मोहब्‍बतें में आना वाला है प्‍यार वाला ट्विस्‍ट और क्‍या रमन और इशिता हो आ जाएंगे पास या एक फिर से अधूरी रह जाएंगी इनकी मोहब्‍बतें...

करन पटेल और दिव्‍यांका त्रिपाठी करन पटेल और दिव्‍यांका त्रिपाठी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 30 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

स्‍टार प्‍लस के चर्चित टीवी शो 'ये है मोहब्‍बतें' ने सात साल का लीप लेकर स्‍टोरी को आगे बढ़ाया है और अब इस सीरियल में जल्‍द ही रमन-इशिता का आमना सामना होने वाला है. हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि किस तरह प्‍लेन हाईजैक में इशिता को गोली लगने के बाद रमन उसे अस्‍पताल पहुंचाते है और इतना ही नहीं वह उसके लिए फूल भी भेजता है.

सात साल के बाद इस सीरियल में सभी पूरी तरह बदल चुके हैं और अब इन दोनों परिवार के बीच में दूरियां आ गई हैं. रूही जो
अब रूहान के किरदार में नजर आ रही है वह भी पूरी तरह बदल चुकी है और अब उसके मन में अपने मां और पापा के नफरत भर चुकी है.

Advertisement

अब आगे के एपिसोड में सारी नफरतें खत्‍म होने वाली हैं और जल्‍द ही इशिता-रमन की मोहब्‍बतें होंगी पूरी. शिकवे-शिकायतों के दौर होंगे और वापस लौटेगा उनका अटूट प्‍यार और फिर से एक हो जाएंगी अय्यर और भल्‍ला फैमिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement