
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस शो में एक नया मोड़ आने वाला है. अभीरा ब्रेकअप से मूव ऑन कर लाइफ में आगे बढ़ रही है. वह अपने काम पर फोकस कर रही है. इसके लिए उसने RK से हाथ मिला लिया है. RK अभीरा को वकील बनने के लिए नए-नए टिप्स देता रहता है. वह अभीरा का बताता है कि क्लाइंटस को कैसे ढूंढ सकते हैं.
अभीरा का है पहला दिन
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम इस शो के सेट पर पहुंची थी. जहां RK अभीरा को पहले दिन मंदिर में बुलाता है. इतना ही नहीं वह अभीरा से लंच लाने को भी कहता है. इस सब से अभीरा काफी परेशान रहती है. यहां RK ने अभीरा को क्लाइंट ढूंढने के लिए बुलाया है. अभीरा को मंदिर में क्लाइंट ढूंढना थोड़ा अजीब लगता है. फिर भी वह RK की बात मान कर कोशिश करती है, पर इसमें वह नाकाम रहती है. इसके बाद RK भी क्लाइंट से मिलकर बात करने की कोशिश करता है. फिलहाल दोनों को कोई क्लाइंट नहीं मिलता है.
Rk परेशान लोगों में अपना क्लाइंट ढूंढता है
Rk का मानना है कि ज्यादातर इंसान मंदिर इसलिए आते हैं, क्योंकि उनके पास कोई समस्या होती है. ऐसे में RK सबसे बात कर उसके प्रॉब्लम को जानने की कोशिश करता है. उसे लगता है इससे उसे क्लाइंट मिल जाएंगे.
क्या कहानी में आएगा कोई नया मोड़
जहां अभीरा RK के साथ मिलकर एक नई शुरुआत कर रही है. तो दूसरी तरफ, अरमान अभीरा के गम में डूबा जा रहा है. उसे तो बस उसकी याद आ रही है. अब देखना ये होगा कि इस शो में अभीरा और अरमान का मिलन हो पाता है या नहीं. या फिर कहानी फिर से कोई नया मोड़ लेगी.