
टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक बार फिर से जनरेशन गैप दिखाया जाने वाला है. मोहसिन खान शो के लीड कैरेक्टर में नजर आए. वह इस शो में कार्तिक की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन अब उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया है. बता दें कि मोहसिन खान ने शो में साल 2016 में एंट्री ली थी. कुछ ही समय में उन्होंने अपार लोकप्रियता हासिल कर ली थी. शिवांगी जोशी (नायरा/सीरत) के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने उन्हें टेलीविजन की सबसे पॉपुलर जोड़ी बना दिया था.
मोहसिन खान ने अपने पांच साल के सफर को अब खत्म करने का निर्णय ले लिया है. साल 2009 में शुरू होने वाला यह शो आने वाले दिनों में एक नई कहानी के साथ प्रसारित होता नजर आएगा. इस हफ्ते मोहसिन खान ने मुंबई में शो की शूटिंग पूरी कर ली है, अपने आखिरी शूटिंग के वक्त मोहसिन काफी भावुक हो गए थे. इस एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए मोहसिन खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस किरदार से मैं खुद को काफी जुड़ा हुआ महसूस करता था.
मोहसिन ने कही यह बात
मोहसिन खान ने कहा, "ये रिश्ता क्या कहलाता है मेरे लिए एक अच्छा अनुभव रहा है. जैसा कि लोग कहते है कि सभी अच्छी चीजें समाप्त हो जाती हैं, वैसे ही मेरा यह रोल समाप्त हो चुका है. यह शो मेरे दिल में एक खास जगह रखता है. देर से ही सही, लेकिन यह दिन मेरे लिए एक भावनात्मक रोलर कोस्टर की तरह रहा है. मैं अपने ऑन स्क्रीन कैरेक्टर कार्तिक से बहुत जुड़ा हुआ हूं. मैं इस भूमिका को निभाने से चूक जाऊंगा और रोज अपनी टीम के साथ घूमने से भी चूक जाऊंगा. मैं अपने सभी सह कलाकारों को शुभकामनाएं देता हूं. मैं इन सभी पलों को जीवन भर संजोकर रखूंगा. कैमरे के सामने, कैमरे के पीछे और दर्शकों की सुनहरी यादों के लिए धन्यवाद!"
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मोहसिन खान का खत्म होगा सफर, शो में आने वाला है ट्विस्ट
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो ने भारतीय टेलीविजन पर अपने 12 साल पूरे कर लिए हैं. इस शो के आने वाले एपिसोड में हमें कुछ बड़े ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे. बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में कार्तिक का एक्सीडेंट होता नजर आएगा. इसके बाद लोग इन्हें अस्पताल लेकर जाते दिखाई देंगे. डॉक्टर्स कार्तिक की सर्जरी करेंगे और सर्जरी के बाद कार्तिक का निधन हो जाएगा. शो में कार्तिक और नायरा के बीच के रोमांटिक मोमेंट्स भी दिखाए जाएंगे.