Advertisement

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस कांची सिंह हुईं कोरोना पॉजिटिव, बोलीं- इससे लड़कर मैं वापस आऊंगी

कांची सिंह कुछ समय पहले बॉयफ्रेंड रोहन मेहरा संग ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में थीं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में अब कांची सिंह का भी नाम शामिल हो चुका है.

कांची सिंह कांची सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

टीवी के पॉप्युलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम कांची सिंह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी. एक्ट्रेस भोपाल में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. मालूम हो कि कांची सिंह कुछ समय पहले बॉयफ्रेंड रोहन मेहरा संग ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में थीं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में अब कांची सिंह का भी नाम शामिल हो चुका है. फैन्स संग एक पोस्ट शेयर करते हुए कांची सिंह ने कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी है.

Advertisement

कांची सिंह ने लिखा, “मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हूं. मैंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है और घर में आइसोलेट हो चुकी हूं. मैं सभी सावधानियां बरत रही हूं. जो भी लोग बाहर हैं वे अपनी देखभाल करें. बाहर न निकले जब तक बहुत ज्यादा जरूरी न हो जाए. हम सभी को अंदर रहने की जरूरत है, तभी हम इस खतरनाक वायरस से लड़ पाएंगे.”

‘अनुपमां’ एक्ट्रेस रुपाली को हुआ कोरोना
रुपाली शो में अनुपमा का रोल प्ले करती हैं. उनके साथ कुछ दिन पहले इसी सीरियल में काम करने वाले आशीष मेहरोत्रा भी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. बता दें कि ‘अनुपमां’ में आशीष, रुपाली गांगुली के बड़े बेटे का किरदार निभाते हैं. 

बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं और उधर सचिन तेंदुलकर घर में आइसोलेट रहने के बाद इस बीमारी के कारण हॉस्पिटल शिफ्ट हुए हैं. टीवी स्टार्स की बात करें तो हाल में ही अमर उपाध्याय, प्रियाल महाजन, मोनालीसा, मंदार चंद्रावकर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement