Advertisement

अभीरा ने खाई प्रसाद की खीर, अरमान की मां को आया गुस्सा, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फनी मोमेंट्स

शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर जब आज तक की टीम पहुंची, तब वहां मौजूद एक्टर्स शो के एक सीन को शूट कर रहे थे. सीन में हम अभिरा को खीर खाते हुए देखते हैं. सीन में खीर रूही के लिए बनाई गई है, थोड़ी खीर बची होती है जिसे अभिरा खा लेती है.

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से एक सीन सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

टीवी का सबसे लंबा चला आ रहा शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपने 15 साल के सफर में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्नस दिखा चुका है. सीरियल के मेकर्स ने अभी तक शो में चार पीढ़ियों को दिखाया है और कोशिश की है कि कहानी में एक नया मोड़ लाया जाए. शो में कई सालों का लीप भी लिया जा चुका है. शो की शुरुआत साल 2009 में हिना खान के किरदार 'अक्षरा'  से हुई थी और अब ये सफर 'अभिरा' की कहानी तक आ पहुंचा है. 

Advertisement

शो में आए लीप के कारण कई सारे किरदारों को नए किरदारों के साथ रिप्लेस भी किया गया है. कुछ एक्टर्स अभी भी शो में कायम है, तो कुछ को कहानी की डिमांड के चलते उनका सफर शो से खत्म कर दिया गया. अब शो के बिहाइंड सीन्स सामने आए हैं जिसमें शो में काम कर रहे एक्टर्स की मस्ती देखी जा सकती है. आज तक की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची जहां एक्टर्स शो के सीन्स शूट कर रहे थे, जिस बीच अभिरा की मस्ती और बाकी एक्टर्स को देखा गया.

सेट पर होती है फुल मस्ती

शो के सेट पर जब आज तक की टीम पहुंची, तब वहां मौजूद एक्टर्स शो के एक सीन को शूट कर रहे थे. सीन में हम अभिरा को खीर खाते हुए देखते हैं. सीन में खीर रूही के लिए बनाई गई है, थोड़ी खीर बची होती है जिसे अभिरा खा लेती है. अब जिसके बाद अरमान की मां वहां अभिरा के खीर खाता देख उसे खूब सारे ताने मारने लगती है. 

Advertisement

सीन में अभिरा दरअसल प्रसाद की खीर खा जाती है जिसके बाद वो उसे सुनाने लगती है. इसके बाद अभिरा की दोनों ननद वहां आकर उसे डिफेंड करती है. इस सब के बीच सभी एक्टर्स की मस्ती भी चालू है. डायलॉग भूल जाना, एक दूसरे के डायलॉग के बीच में बोलना ये सब मस्ती का माहौल चालू रहता है. 

आगे के सीन में भी एक्ट्रेस अनीता राज को देखा गया जो व्हीलचेयर पर बैठकर अपना सीन शूट करती नजर आईं. वो बीच-बीच में अपने डायलॉग भी भूलती दिखीं लेकिन एक मंजे हुए एक्टर की निशानी यही होती है कि वो अपनी गलती को कैसे सुधारे जो उन्होंने बाद में बखूबी किया. 

सीरियल में अभी क्या चल रहा है

बात करें सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाई गई अब तक की कहानी की तो, शो में अभिरा और अरमान की कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया है. दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा होता है, जिस बीच अभिरा अपनी प्रेग्नेंसी की बात को अरमान से छुपा कर रखती है. घर वाले इस समय कावेरी की हेल्थ पर ध्यान देते नजर आ रहे हैं और चारू की शादी भी घर में एक नया डिस्कशन का टॉपिक बन गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement