
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल फेम कांची सिंह और रोहन मेहरा का ब्रेकअप हो गया है. उनके फैंस को इस खबर से झटका लग सकता है. दोनों ने 2016 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. सोशल मीडिया पर कपल अपनी फोटोज भी शेयर करते रहते थे. अब पांच साल बाद अचानक उनके ब्रेकअप की खबरों से फैंस अपसेट हो गए हैं.
स्पॉटबॉय ने सूत्र के हवाले से बताया कि दोनों में अब बातचीत नहीं होती है और दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं. सूत्र ने कहा- 'रोहन और कांची के बीच लंबे समय से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था और दोनों ने आपसी सहमती से सब कुछ खत्म करने का फैसला लिया.' कांची ने भी इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक कांची ने कहा- ' मेरे मन में किसी के लिए कोई शिकायत नहीं है. मेरी जिंदगी में शांती है. और मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती हूं'.
ये रिश्ता के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात
कांची और रोहन की मुलाकात ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुई थी. इसमें कांची सिंह ने गायत्री का और रोहन मेहरा ने नक्श सिंघानिया का किरदार निभाया था. सेट पर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था और फिर 2016 में उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. वे अक्सर इवेंट्स में एक साथ नजर आया करते थे. सोशल मीडिया पर भी वे एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर किया करते थे.
पिछले साल रोहन के बर्थडे पर कांची ने दोनों की फोटोज शेयर कर अपने प्यार को जाहिर किया था. उन्होंने लिखा था- 'उस इंसान के लिए जो मेरी दुनिया रोशन करता है. आशा करती हूं तुम हमेशा यूं ही ऊपर उठते रहो क्योंकि Peak (चोटी) तो बस शुरुआत है. हैप्पी बर्थडे रोहन मेहरा. हमेशा साथ रहने के लिए शुक्रिया...लव यू'. वैलेन्टाइंस डे पर भी कांची ने एक रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा था- 'बस प्यार की जरूरत है...हैप्पी वैलेन्टाइंस डे @rohanmehraa'.