Advertisement

पांच साल रिलेशन के बाद ये रिश्ता... फेम कांची सिंह-रोहन मेहरा का ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने कही ये बात

कांची और रोहन की मुलाकात ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुई थी. इसमें कांची सिंह ने गायत्री का और रोहन मेहरा ने नक्श स‍िंघान‍िया का किरदार निभाया था. सेट पर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था और फिर 2016 में उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफ‍िश‍ियल किया था.

कांची सिंह-रोहन मेहरा कांची सिंह-रोहन मेहरा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीर‍ियल फेम कांची सिंह और रोहन मेहरा का ब्रेकअप हो गया है. उनके फैंस को इस खबर से झटका लग सकता है. दोनों ने 2016 में अपने रिश्ते को ऑफ‍िश‍ियल किया था. सोशल मीड‍िया पर कपल अपनी फोटोज भी शेयर करते रहते थे. अब पांच साल बाद अचानक उनके ब्रेकअप की खबरों से फैंस अपसेट हो गए हैं.

Advertisement

स्पॉटबॉय ने सूत्र के हवाले से बताया कि दोनों में अब बातचीत नहीं होती है और दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं. सूत्र ने कहा- 'रोहन और कांची के बीच लंबे समय से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था और दोनों ने आपसी सहमती से सब कुछ खत्म करने का फैसला लिया.' कांची ने भी इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक कांची ने कहा- ' मेरे मन में किसी के लिए कोई श‍िकायत नहीं है. मेरी जिंदगी में शांती है. और मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती हूं'. 

ये र‍िश्ता के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात 

कांची और रोहन की मुलाकात ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुई थी. इसमें कांची सिंह ने गायत्री का और रोहन मेहरा ने नक्श स‍िंघान‍िया का किरदार निभाया था. सेट पर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था और फिर 2016 में उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफ‍िश‍ियल किया था. वे अक्सर इवेंट्स में एक साथ नजर आया करते थे. सोशल मीड‍िया पर भी वे एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर किया करते थे.

Advertisement

पिछले साल रोहन के बर्थडे पर कांची ने दोनों की फोटोज शेयर कर अपने प्यार को जाहिर किया था. उन्होंने लिखा था- 'उस इंसान के लिए जो मेरी दुनिया रोशन करता है. आशा करती हूं तुम हमेशा यूं ही ऊपर उठते रहो क्योंकि Peak (चोटी) तो बस शुरुआत है. हैप्पी बर्थडे रोहन मेहरा. हमेशा साथ रहने के लिए शुक्र‍िया...लव यू'. वैलेन्टाइंस डे पर भी कांची ने एक रोमांट‍िक फोटो शेयर कर लिखा था- 'बस प्यार की जरूरत है...हैप्पी वैलेन्टाइंस डे @rohanmehraa'. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement