Advertisement

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम लता सबरवाल को हुई ऐसी परेशानी, नहीं हुआ इलाज तो जा सकती है आवाज!

एक बार फिर लता सबरवाल चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, लता सबरवाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने फैन्स को जानकारी दी है कि उन्हें गले में कुछ ऐसी दिक्कत हुई है कि अगर उसका इलाज समय से नहीं किया गया तो वह अपनी आवाज तक खो सकती हैं. 

लता सबरवाल लता सबरवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

टीवी का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' घर- घर में देखा जाता है. इसके हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है. पिछले साल इसी सीरियल की लीड एक्ट्रेस लता सबरवाल ने ऐलान किया था कि वह डेली सोप क्विट कर रही हैं. टीवी इंडस्ट्री को वह परमानेंटली अलविदा कह चुकी हैं. इसे लेकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की थी.

Advertisement

अब एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, लता सबरवाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने फैन्स को जानकारी दी है कि उन्हें गले में कुछ ऐसी दिक्कत हुई है कि अगर उसका इलाज समय से नहीं किया गया तो वह अपनी आवाज तक खो सकती हैं. 

एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट
लता सबरवाल ने फैन्स से गुजारिश की है कि वे उनके लिए प्रार्थना करें. उनके गले में गांठ बन गई हैं, जिसकी वजह से उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है. लता ने पोस्ट में लिखा, "मैं अभी ENT (कान, नाक और गले का डॉक्टर) के पास से आई हूं. उन्होंने मुझे बताया कि मेरे गले में गांठ हो गई हैं, जिसे ठीक करने के लिए मुझे एक हफ्ता रेस्ट करना होगा. मुझे स्टेरॉइड्स दिए हैं, क्योंकि इसका यही एक मात्र इलाज है. यह काफी सीरियस इशू है, अगर मैंने ध्यान नहीं दिया तो मेरे गले की आवाज जा सकती है. मैं थोड़ा डरी हुई हूं."

Advertisement

को-स्टार्स कर रहे मैसेजेज
लता सबरवाल की पोस्ट पर उनके को-स्टार रिएक्ट कर रहे हैं. एक्ट्रेस के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. मोहेना कुमारी सिंह ने कॉमेंट कर लिखा है कि आप जल्द ठीक हो जाएं लता जी. आप मजबूत हैं और फाइटर भी. आप इससे बाहर आ पाएंगी. बता दें कि मोहेना कुमारी सिंह भी अब टीवी इंडस्ट्री को क्विट कर चुकी हैं. वह पति, बच्चे और परिवार संग लाइफ में बिजी हो गई हैं. मोहेना ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कीर्ती का रोल अदा किया था. 

एक्ट्रेस निधी उत्तम ने कॉमेंट कर लिखा, "आप जल्द स्वस्थ हों. चिंता न करें, आप ठीक हो जाएंगी. प्राथर्नाएं." 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के क्रू मेंबर्स ने भी लता सबरवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्हें मैसेज भेजा है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले लता सबरवाल एक शॉर्ट फिल्म का हिस्सा बनी थीं. इसे लेकर उन्होंने अपना एक्स्पीरियंस भी शेयर किया था. लता ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि दो साल के ब्रेक के बाद मैंने आखिरकार एक फिल्म की. मेरे पास जब यह फिल्म आई थी तो मैं इसे लेकर काफी नर्वस महसूस कर रही थी. पर अगर एक्स्पीरियंस देखा जाए तो काफी अच्छा रहा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement