Advertisement

ये रिश्ता... के फैंस के लिए बुरी खबर, अक्टूबर में शो छोड़ेंगे 'नायरा-कार्तिक'!

मोहसिन खान और शिवांगी जोशी ने 2016 में शो को ज्वॉइन किया था. कम वक्त में दोनों को पॉपुलैरिटी मिली. उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. मोहसिन ने शो में कार्तिक और शिवांगी ने नायरा का रोल प्ले किया. कार्तिक-नायरा की ये जोड़ी सोशल मीडिया पर छाई रहती है.

मोहसिन खान और शिवांगी जोशी मोहसिन खान और शिवांगी जोशी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • ये रिश्ता.. को अलविदा कह सकते हैं मोहसिन-शिवांगी
  • शो में दिखाई जाएगी नई कहानी, नई लीड जोड़ी के साथ
  • सालों से दर्शकों की पसंद बना हुआ है ये रिश्ता...

स्टार प्लस का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. खबरें हैं कि शो की लीड जोड़ी मोहसिन खान और शिवांगी जोशी अक्टूबर से शो का हिस्सा नहीं रहेंगे.

'नायरा-कार्तिक' की जोड़ी कहेगी शो को अलविदा, मेकर्स का बड़ा फैसला
स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से इसकी जानकारी दी है. जिसके मुताबिक अक्टूबर में मोहसिन और शिवांगी शो को अलविदा कह देंगे. उनकी जगह शो में नए चेहरों को लिया जाएगा. रिपोर्ट में लिखा है- अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी शो छोड़ देंगे. इसी के साथ नए चेहरों की शो में एंट्री हो जाएगी. मेकर्स ने मोहसिन और शिवांगी के किरदार के साथ अभी तक काफी सारे एक्सपेरिमेंट कर लिए हैं. अब वे नई स्टोरीलाइन के साथ कहानी को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

Advertisement

Big Boss OTT: Akshara Singh पर बरसीं Rani Chatterjee, 'प‍हले ब्रेकअप का रोना-धोना, अब BB में विक्टिम कार्ड खेल रहीं'
 

 

मोहसिन खान और शिवांगी जोशी ने 2016 में शो को ज्वॉइन किया था. कम वक्त में दोनों को पॉपुलैरिटी मिली. उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. मोहसिन ने शो में कार्तिक और शिवांगी ने नायरा का रोल प्ले किया. कार्तिक-नायरा की ये जोड़ी सोशल मीडिया पर छाई रहती है. अब शो में साढ़े 5 साल बाद उनकी जर्नी खत्म होने को है. 

दिलीप कुमार के जाने के गम में बीमार हुईं सायरा! हालचाल पूछते रहते हैं शाहरुख खान-धर्मेंद्र
 

मोहसिन और शिवांगी से पहले हिना खान और करण मेहरा लीड रोल में थे. अक्षरा-नैतिक के किरदार में वे दोनों काफी जमे थे. उनके एग्जिट के बाद शो का सारा फोकस मोहसिन और शिवांगी पर आया. ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल 2009 में टेलीकास्ट होना शुरू हुआ था. शो को अक्टूबर से लोग नई लीड जोड़ी के साथ देख पाएंगे. हालांकि अभी मोहसिन-शिवांगी का शो में ट्रैक खत्म होने पर मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement