Advertisement

Jhanak Spoiler: साधू बनकर एक्टर संजय गांधी ने की वापसी, लंबे समय से थे बेरोजगार, बताई शो की कहानी

आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में संजय ने अपने किरदार के बारे में बात की और बताया कि वो डबल रोल कर रहे हैं. उन्होंने एक साधू के रूप में झनक शो में वापसी की है, जो कि बेहद चैलेंजिंग है. संजय के बाल बढ़े हुए हैं, वो सफेद कपड़ों में स्पॉट हुए. संजय बृजभूषण का किरदार निभाते दिखेंगे. 

झनक शो फेम संजय गांधी झनक शो फेम संजय गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

टीवी के फेमस शो झनक से एक्टर संजय गांधी ने वापसी की है. कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि एक्टर के पास कोई काम नहीं है, वो पाई पाई को मोहताज हो गए हैं. वो झनक शो में काम कर रहे थे, लेकिन फिर उन्हें मेकर्स से आगे के एपिसोड्स के लिए कोई कॉल नहीं आया. ऐसे में संजय का शो में वापस आना फैंस को बेहद एक्साइट कर रहा है. 

Advertisement

झनक में हुई वापसी

आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में संजय ने अपने किरदार के बारे में बात की और बताया कि वो डबल रोल कर रहे हैं. उन्होंने एक साधू के रूप में झनक शो में वापसी की है, जो कि बेहद चैलेंजिंग है. संजय के बाल बढ़े हुए हैं, वो सफेद कपड़ों में स्पॉट हुए. संजय बृजभूषण का किरदार निभाते दिखेंगे.

संजय बोले- मेरे लिए ये बहुत सरप्राइजिंग है. मुझे बताया गया कि एक नया किरदार हम ला रहे हैं जो कि झनक के ससुर का ट्विन ब्रदर है, लेकिन वो बहुत अलग है. वो साधु बन चुका है. वो एक आश्रम में रहता है. मैं जब सेट पर आया और कहानी सुनी तो लगा कितना मजेदार है. बहुत अच्छा कनेक्शन है. ये गिल्ट ट्रिप पर जी रहा है अपनी जिंदगी. कैसे ये नॉर्मल होकर चीजों को संभालता है. लेकिन जब वो झनक से मिलता है जो अपनी याद्दाश्त खो चुकी है, तो उसे बहुत कुछ याद आता है. आखिर में वो झनक का फादर ही निकलेगा तो ये बहुत इंटरेस्टिंग होने वाला है.

Advertisement

साधु बने संजय

संजय ने बताया कि दोनों ट्विन्स रहे हैं लेकिन दोनों भाइयों मे बहुत डिफ्रेंस है, एक अच्छा है एक बुरा है. एक एक्टर के तौर पर ये मेरे लिए बहुत चैलेंजिंग है. इसका टोन ही अलग है. इमोशनल कनेक्ट तो बेहद कमाल है. मैं तो इंतजार कर रहा हूं कि एक दिन बुरा एक दिन अच्छा एक्ट करूंगा. ये कैरेक्टर साधू के ही भेष में रहता है, मोह माया छोड़ दी है. लेकिन उसका मन गिल्ट में है. तो आगे बहुत कुछ रिवील होने वाला है. 

अभी तो झनक से पहली मुलाकात हुई है, धीरे धीरे बातें करते हुए उसे रिएलाइज होता है. मेरे लिए भी आगे बहुत सी शॉकिंग चीजें होनी हैं. अभी ये रिवील नहीं हुआ है कि वो मेरी बेटी है. आगे बहुत कुछ होगा तो इंतजार कीजिए, बहुत थ्रीलिंग चीजें दिखेंगी. 

संजय गांधी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल का भी हिस्सा रहे चुके हैं. वो दद्दा जी का किरदार निभाते थे.

इनपुट: रोशनी विश्वकर्मा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement